
Stock Market: शेयर बाजार में तूफानी तेजी... Sensex 500 अंक उछला, ये 10 स्टॉक्स बने रॉकेट
AajTak
Stock Market Zooms: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है और सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स खुलने के साथ ही 500 अंक से ज्यादा उछल गया, जबकि निफ्टी भी तूफानी तेजी के साथ ओपन हुआ.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार (Share Market) की शानदार शुरुआत हुई. बीते सप्ताह जबरदस्त बढ़त लेने के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex खुलने के साथ ही 500 अंक से ज्यादा उछल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी ओपन होते ही 150 अंक से ज्यादा की छलांग लगा दी. इस बीच PowerGrid, NTPC से लेकर RVNL और IREDA के शेयर तेज रफ्तार से भागते हुए नजर आए.
इस लेवल पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी शेयर मार्केट (Stock Market) के ओपन होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,905.51 की तुलना में जोरदार तेजी लेते हुए 77,456.27 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते 77,498.29 तक पहुंच गया. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,350.40 के स्तर से चढ़कर 23,515.40 पर खुला.
2175 शेयरों ने की तेज शुरुआत मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार को Sensex-Nifty ग्रीन जोन में ओपन हुए और निफ्टी-50 ने एक झटके में 23,500 का आकंड़ा पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में करीब 2175 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, तो वहीं 472 शेयर ऐसे थे, जिनकी ओपनिंग रेड जोन में गिरावट के साथ हुई, वहीं 178 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों में L&T, PowerGrid, NTPC, ONGC, Hero Motocorp आगे रहे, तो वहीं टाइटन, ट्रेंट, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम में गिरावट दर्ज की गई.
ये 10 स्टॉक्स सबसे तेज शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले 10 शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप कैटेगरी में शामिल पावरग्रिड का शेयर 2.49%, Kotak Bank Share (2.30%) और Axis Bank Share (2%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. तो वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों में से IGL Share (3.46%), IREDA (3.29%), RVNL Share (3%), Mazgaon Dock Share (2.60%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मॉलकैप शेयरों में JNK India Share 10%, Railtel Share 8.83%, Zentech Share 8.65% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.
बीते सप्ताह खूब भागा था बाजार भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लंबे समय बाद बीते सप्ताह जोरदार तेजी का सिलसिला शुरू हुआ था और ये अभी भी जारी है. पिछले हफ्ते की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो मार्केट में तेजी के बीच जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 3,076.6 अंक या 4.16% की बढ़त में रहा था, तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 953.2 अंक या 4.25% की बढ़त में रहा था.

शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में 27,00,000 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जो पाकिस्तान की कुल अर्थव्यवस्था के लगभग बराबर है. 4 मार्च से 25 मार्च तक सेंसेक्स में 5000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना, विदेशी निवेश में वृद्धि, अर्थव्यवस्था का बेहतर प्रदर्शन, महंगाई दर का स्थिर होना और पॉज़िटिव मार्केट सेंटीमेंट हैं.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, मगंलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 87751 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 87798 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत में इजाफा हुआ था.

Ceinsys 2 खास सेगमेंट जियोस्पेशियल और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में है. जियोस्पेशियल का मतलब है वह काम जो गूगल मैप्स, ड्रोन कैप्चर, सैटेलाइट इमेजरी और बहुत कुछ जैसी चीजों के पीछे होता है, जबकि ऑटोमोटिव का मतलब है मुख्य रूप से ग्लोबल स्तर पर टॉप पायदान वाले ऑटो क्लाइंट के लिए डिजाइन का काम करता होता है.