Sri Lanka के Flag वाली Bikinis, Briefs और Doormats Amazon पर बेच रहा China, Colombo ने जताई नाराजगी
Zee News
चीन में श्रीलंकाई दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेजन पर बिक्री के लिए उत्पाद रखने वाली कंपनी को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है. कंपनी को बताया गया है कि ऐसे उत्पाद श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हैं और उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए.
कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर बेचे जा रहे कुछ उत्पादों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तुरंत हटाने को कहा है. दरअसल, अमेजन पर ऐसे बिकनी, ब्रीफ और डोरमैट्स (Bikinis, Briefs and Doormats) बेचे जा रहे हैं, जिन पर श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज छपा है. श्रीलंका ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कंपनी से ऐसे उत्पादों को तुरंत हटाने को कहा है. इन उत्पादों को चीन (China) में तैयार किया गया है. श्रीलंका ने चीन की कम्युनिस्ट सरकार के समक्ष भी अपना विरोध दर्ज करा दिया है. श्रीलंका अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ ही बौद्ध प्रतीकों के दुरुपयोग को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, श्रीलंका ने कहा है कि उसने ऑनलाइन रिटेलर के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया है और चीनी अधिकारियों से ऐसे उत्पादों के निर्माण और बिक्री पर तत्काल रोक लगाने को कहा है. चीन में श्रीलंकाई दूतावास ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘अमेजन पर बिक्री के लिए उत्पाद रखने वाली कंपनी को इस संबंध में एक पत्र भेजा गया है. कंपनी को बताया गया है कि ऐसे उत्पाद श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हैं’.More Related News