Tahawwur Hussain Rana: 26/11 का गुनहगार तहव्वुर राणा कौन, हेडली का दोस्त कैसे बना भारत का डेडली दुश्मन?
Zee News
Who is Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा जल्द ही भारत लाया जा सकता है. राणा डेविड हेडली का बचपन का दोस्त है. आरोप है कि उसने मुंबई हमले से पहले ठिकानों का ब्लूप्रिंट बनाने में हेडली की मदद की थी.
नई दिल्ली: Who is Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई हमले ने पूरे देश को दहला दिया था. हर ओर डर का माहौल था. हमले के पीड़ित परिवार आज भी वह खौफनाक मंज नहीं भूल पाए हैं, जब 166 लोगों को मार दिया गया था. अब खबर आई है कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़े तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है. भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजने की मंजूरी अगस्त 2024 में ही मिल गई थी. राणा फिलहाल लॉस एंजेलिस जेल में बंद है.
More Related News