![SpaceX अगले साल लॉन्च करेगी मून मिशन, Dogecoin में पेमेंट को दी मंजूरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/10/821394-spacexmusk.jpg)
SpaceX अगले साल लॉन्च करेगी मून मिशन, Dogecoin में पेमेंट को दी मंजूरी
Zee News
एलन मस्क लगातार बिटकॉइन की जगह डोजकॉइन को प्रमोट कर रहे हैं जिसके बाद यह क्रिप्टोकरेंसी लगातार चर्चा में हैं.
नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) अगले साल स्पेस मिशन लॉन्च करने जा रही है और इसे DOGE-1 मिशन टू मून नाम दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने क्रिप्टोकरेंसी डॉजकाइन के जरिए भुगतान लेना भी मंजूर कर दिया है. SpaceX launching satellite Doge-1 to the moon next year इस मिशन को लेकर एलन मस्क की ओर से एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा कि स्पेस एक्स अगले साल सैटेलाइट DOGE-1 मिशन टू मून लॉन्च करेगी. इस मिशन के लिए क्रिप्टो डोज के जरिए भुगतान किया जा सकता है. स्पेस में पहली क्रिप्टो, स्पेस में पहली मीम.More Related News