Slovenia में महिलाओं को मिली 'ऐतिहासिक जीत', ऐसा कानून बनाने वाला 13वां यूरोपीय देश बना
Zee News
यूरोपियन देश स्लोवेनिया ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों को कम करने के लिए रेप को नए तरीके से परिभाषित करने के लिए नया कानून बनाया है. इसे महिलाओं की ऐतिहासिक जीत कहा जा रहा है.
स्लोवेनिया: स्लोवेनिया (Slovenia) देश में महिलाओं (Women) को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है. यहां एक ऐसा कानून (Law) पारित किया गया है, जो महिलाओं को बड़ी राहत देगा. इस कानून के तहत अब यहां बिना सहमति के संबंध बनाने को रेप माना जाएगा. इससे पहले तक महिला के साथ रेप को तभी अपराध माना जाता था, जबकि इसके लिए महिला को धमकाया गया हो, उसके साथ जबरदस्ती की गई हो. महिला की असहमित से बनाए गए संबंधों को रेप का दर्जा देने वाला स्लोवेनिया यूरोप का ऐसा 13 वां देश बन गया है. द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) के यूरोप के लिए निदेशक निल्स मुइनीक्स ने कहा, 'यह स्लोवेनिया में महिलाओं के लिए ऐतिहासिक जीत का दिन है. साथ ही संस्कृति, दृष्टिकोण और व्यवहार को बदलने की दिशा में एक अहम कदम है. साथ ही यह उन पीड़ित महिलाओं के अभियान की जीत है, जिन्होंने तय किया कि कोई और महिला उनकी तरह यह दर्द नहीं सहेगी. 'More Related News