Singapore: भारतीय मूल के एक्टर Gurmit Singh पर भारी जुर्माना, मशहूर हुआ था Phua Chu Kang का किरदार
Zee News
अभिनेता गुरमीत सिंह ने हाल ही में कोविड-19 रोधी टीके (Corona Vaccination Drive) के समर्थन में तैयार किए गए एक गीत में एक सिंगापुरी चीनी ठेकेदार ‘फुआ चू कांग’ का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था.
सिंगापुर: सिंगापुर (Singapore) में तेज रफ्तार से वाहन चलाने को लेकर भारतीय मूल के एक मशहूर अभिनेता पर 800 डॉलर (लगभग 44,000 रुपये) का जुर्माना लगा है. इस जुर्माने के साथ उनकी ड्राइविंग यानी गाड़ी चलाने पर तीन महीने की रोक भी लगाई गई है. मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, 56 साल के एक्टर गुरमीत सिंह को सड़क यातायात अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत दोषी ठहराया गया. वो पहले से निर्धारित 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार संबंधी सीमा वाली सड़क पर 131 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहे थे.More Related News