Sidhu Moose Wala Murder: हत्या के लिए शूटर्स के पास था प्लान B, ग्रेनेड फेंककर उड़ाने वाले थे Thar
AajTak
Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को गोल्डी बराड़ का साफ आदेश था कि किसी भी हालत में सिद्धू बचना नहीं चाहिए. अगर एके-47 या दूसरे हथियारों से काम न बने तो ग्रेनेड फेंककर मूसेवाला की गाड़ी को उड़ा दिया जाए.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले 8 बार उनके घर, गाड़ी और रूट्स की रेकी की गई थी. 6 शूटर्स वारदात को अंजाम देने के 15 दिन पहले से मूसेवाला की रेकी कर रहे थे. लेकिन इन 8 बार में मूसेवाला की हत्या इसलिए नहीं की जा सकी, क्योंकि सिद्धू हमेशा बुलेट प्रूफ कार और हथियारों से लैस कमांडो के साथ रहते थे.
गिरफ्तार किए गए शूटर्स प्रियव्रत फौजी और जगदीप रूपा दर्जनों बार ऑपरेशन से जुड़ा हर अपडेट गोल्डी बराड़ को सीधे फोन पर दे रहे थे. मर्डर वाले दिन संदीप केकड़ा और निक्कू ने गोल्डी और सचिन को वीडियो कॉल किया. उन्होंने बताया कि मूसेवाला बिना बुलेटप्रूफ गाड़ी के निकला है. इसके बाद गोल्डी ने तुरंत प्रियव्रत और रूपा से प्लान को अंजाम देने के लिए कहा.
शूटर्स जब 8 बार रेकी करने के लिए मानसा और मूसेवाला के गांव के घर पहुंचे तब उनकी दोनों गाड़ियों में हाइटेक बंदूकों के साथ हैंड ग्रेनेड भी मौजूद थे. रेकी के दौरान शूटर्स रुकने का ठिकाना मानसा के आस-पास ही बनाए हुए थे. गोल्डी बराड़ का शूटर्स को साफ आदेश था की अगर AK-47 या दूसरे हथियारों से ऑपरेशन सफल न हो तो तो हैंड ग्रेनेड से मूसेवाला की थार गाड़ी को उड़ा देना, लेकिन किसी भी सूरत में इस बार मूसेवाला बचना नहीं चाहिए.
हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए ज्यादात हथियार विदेश से आए थे. गोल्डी बराड़ और लॉरेंस के कहने पर इन हथियारों का इंतजाम करवाया गया था. हत्याकांड में शामिल शूटर्स को अभी केवल टोकन मनी मिली थी. मतलब खर्चे पानी, ठहरने या गाड़ी में तेल डलवाने के लिए पैसे दिए गए थे. बाकी के पैसे बाद में मिलने थे.
स्पेशल ने गिरफ्तार किए 3 शूटर
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स को सोमवार को ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया है. इनके पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर और 36 राउंड पिस्टल बरामद किए गए हैं. एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल भी मिली है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.