
Shubhman Gill, IND Vs NZ: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले छलका शुभमन गिल का 2023 वर्ल्ड कप का दर्द, बोले- हम गलतियों की ओर...
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल 9 मार्च को है. उससे एक दिन पहले भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने टीम इंडिया की तैयारियों पर बात की, वहीं उन्होंने इस दौरान 2023 के वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की समानता पर भी बात की.
ND Vs NZ, CT 2025 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं. इस मुकाबले से पहले भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने भारतीय टीम की तैयारियों पर शनिवार (8 मार्च) को बात की. वहीं 2023 वर्ल्ड कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी में समानता पर भी जवाब दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने कहा कि टीम में इस समय शानदार कल्चर है. वहीं इस दौरान गिल ने यह भी साफ किया कि रोहित (भाई) शर्मा के संन्यास पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित से 2023 वर्ल्ड कप और 2025 की समानता पर जवाब दिया. शुभमन ने कहा वहां हम एक ही मैच ( ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल) हारे थे, लेकिन सभी खिलाड़ी एक दूसरे को मोटिवेट करते रहते हैं. हमारी टीम का कल्चर शानदार हैं.
गिल ने कहा- हां, हम उस मैच में हार गए थे, वहां (अहमदाबाद) की पिच भी इसी तरह (दुबई) की तरह थी. लेकिन हम खुद को मोटिवेट करते हैं, हम अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के बारे में बात करने की कोशिश करते हैं. हम व्यक्तिगत गलतियों की ओर इशारा नहीं करते, बल्कि देखते हैं कि हम व्यक्तिगत रूप से प्रेशर कैसे कम कर सकते हैं।
गिल ने कहा- एक-दूसरे की हेल्प करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि शतक लगाना, 5 विकेट लेना... आप इन चीजों को मैदान पर नहीं देख सकते, लेकिन ये सफलता में बहुत योगदान देती हैं.
रोहित के संन्यास पर भी बोले गिल गिल से रोहित के वनडे में संन्यास पर भी सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा, 'अभी तो हमारी जीतने की ही कोशिश हो रही है. टीम में इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है. इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे. अभी तो फाइनल जीतने पर फोकस है. फिलहाल, इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, जो फैसला करना होगा वो रोहित भाई करेंगे.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?