
Shreyas Iyer World Cup 2023: दो शतक, तीन अर्धशतक... न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ चमके, फाइनल में फुस्स रहे श्रेयस अय्यर!
AajTak
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया है. पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर का बल्ला भी फाइनल जैसे मैच में नहीं चल सका. वे फ्लॉप साबित हुए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया. वे तीन गेंद में सिर्फ चार रन बना सके.
Shreyas Iyer World Cup 2023 Records: क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 6 विकेट से मैच हरा दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमाल नहीं कर सके. अब तक के मैचों में श्रेयस अय्यर के बल्ले ने खूब आग उगली, लेकिन, फाइनल में वो सिर्फ चार रन ही बना सके. इस पूरे वर्ल्ड कप में श्रेयस ने कुल 11 मैच खेले और 113.24 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
श्रेयस अय्यर ने 11 पारियां खेलीं. तीन बार नॉट आउट रहे. 66.25 के एवरेज से कुल 530 रन बनाए. ये रन 468 बॉल खेलकर बनाए. हाई स्कोर नॉट आउट 128 रन रहा. इतना ही नहीं, श्रेयस ने दो शतक जड़े. तीन अर्धशतक जमाए. कुल 37 चौके और 24 छक्के लगाए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला गया था. ये मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. हालांकि, इस मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था और वो तीन गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के साथ हुआ. ये मैच टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता. श्रेयस 25 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. उन्होंने 23 गेंदें खेलीं. एक चौका और एक छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 108 से ज्यादा रहा.
'पाकिस्तान के खिलाफ 52 रन बनाए थे'
श्रेयस ने तीसरा मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेला. ये मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. श्रेयस 53 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे. उन्होंने 62 गेंदें खेलीं. तीन चौके और दो छक्के लगाए. 85 से ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.