![Shiv sena MLA Disqualification Case: शिंदे गुट ही असली शिवसेना, उद्धव ठाकरे की दलील खारिज](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/01/10/2573070-shivss.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Shiv sena MLA Disqualification Case: शिंदे गुट ही असली शिवसेना, उद्धव ठाकरे की दलील खारिज
Zee News
Maharashtra MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों पर फैसला सुना दिया है. विधायकों को अयोग्य नहीं ठहराया गया है. उन्होंने फैसले से पहले इसके आधार बताए. उन्होंने शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया है.
नई दिल्ली: Maharashtra MLA Disqualification Verdict: महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला सुना दिया है. 16 विधायकों की सदस्यता बरकरार है. उन्हें अयोग्य घोषित नहीं किया गया. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. उद्धव गुट की दलील में दम नहीं है. उद्धव गुट की दलील खारिज की जाती है. शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. मैंने चुनाव आयोग का फैसला भी ध्यान में रखा है. बताया फैसले का आधार स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसले का भी आधार बताया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना का संविधान पढ़ा गया है. असली मुद्दा ये था कि असली शिवसेना कौन है. स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि विधायकों की अयोग्यता पर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर फैसला करेंगे. उन्होंने शिवसेना के 1999 में बने संविधान का भी जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि मेरा अधिकार क्षेत्र सीमित है, मैं चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के बाहर नहीं जा सकता.
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.