Shashi Tharoor On Sanju Samson: चैम्पियंस ट्रॉफी टीम से संजू सैमसन का नाम गायब... भड़के शशि थरूर, केरल क्रिकेट संघ को ठहराया जिम्मेदार
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है. टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गुस्सा फूट पड़ा है. शशि थरूर ने इसके लिए केरल क्रिकेट संघ को जिम्मेदार ठहराया है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी (शनिवार) को कर दिया गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा करेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है. भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह मिली है. मगर संजू सैमसन को निराशा हाथ लगी. संजू का नाम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं है.
संजू के बाहर होने पर शशि थरूर नाराज, KCA को जमकर सुनाया
संजू सैमसन का टीम में नाम नहीं होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गुस्सा फूट पड़ा है. थरूर ने इसके लिए केरल क्रिकेट संघ (KCA) को जिम्मेदार ठहराया है. संजू का केसीए के साथ कथित तौर पर विवाद हो गया था. दरअसल संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी. इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया.
शशि थरूर ने X पर लिखा, 'केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद कहानी. खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के बीच अभ्यास शिविर में भाग लेने में असमर्थता जताई थी, जिसके लिए केसीए को पहले ही पत्र लिखा था. मगर उसे तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया. इसके परिणामस्वरूप अब संजू को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.'
शशि थरूर ने आगे लिखा, 'एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे ट्रॉफी में बेस्ट स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है (इसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में शतक भी शामिल). उसका करियर क्रिकेट प्रशासकों के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है. क्या यह केसीए के मालिकों को परेशान नहीं करता कि संजू को बाहर रखकर उन्होंने सुनिश्चित किया कि केरल विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंच पाए. उसे बाहर कर वह कहां पहुंच गए.'
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में गदर मचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल समेत 6 खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेलने का प्लान बनाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर उठे सवालों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां. टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद क्या वनडे में दिखा पाएंगे अपना जलवा? के एल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद विकेटकीपर? दुबई की पिचों पर क्या होगा भारतीय टीम का प्रदर्शन? इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गजों की परीक्षा. आईपीएल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की चुनौती, क्या टीम इंडिया रहेगी तैयार?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे, जबकि विराट कोहली उप-कप्तान होंगे. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है. टीम में के एल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर शामिल हैं. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, जबकि 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और कुछ दुबई में होंगे. फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.