Share Market Open: गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट, निवेशकों की नजरें RBI के ऐलान पर
AajTak
Share Market Updates: लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर मार्केट ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. लगभग 1020 शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, 831 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर मार्केट ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सुबह 09:16 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 145.67 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ ओपन हुआ. निफ्टी (Nifty) 36.10 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 16782 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1020 शेयरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई, 831 शेयरों में गिरावट आई और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आरबीआई के ऐलान पर नजर
निवेशकों की नजरें आज रिजर्व बैंक के ऐलान पर टिकी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक आज खत्म हो रही है. कहा जा रहा है कि केंद्रीय बैंक आज रेपो रेट में इजाफा कर सकता है.
ऑटो और आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बैंक, तेल एवं गैस, बिजली, एफएमसीजी, रियल्टी में भी बिकवाली देखी गई. हालांकि, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है.