Shani Nakshatra Yog: शनि के नक्षत्र में सूर्य-शुक्र-बुध की युति, इन 3 राशियों के जातक होंगे मालामाल
AajTak
Shani Nakshatra yog: सूर्य, शुक्र और बुध तीनों की अनुराधा नक्षत्र में युति बन रही है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि देव का माना गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि के स्वामित्व वाले इस नक्षत्र में बहुत कम बार ऐसा दुर्लभ संयोग देखने को मिलता है.
Shani Nakshatra Yog: इस समय सूर्य, शुक्र और बुध एक ही राशि में बैठे हुए हैं. ये तीनों मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में विराजमान हैं. वृश्चिक राशि में अनुराधा नक्षत्र भी आता है. इसका मतलब हुआ कि सूर्य, शुक्र और बुध तीनों की अनुराधा नक्षत्र में युति बन रही है. इस नक्षत्र का स्वामी शनि देव को माना गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि शनि के स्वामित्व वाले इस नक्षत्र में बहुत कम बार ऐसा दुर्लभ संयोग देखने को मिलता है. शनि देव के इस नक्षत्र में सूर्य, शुक्र और बुध के एकसाथ आने से तीन राशि के जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं.
कर्क राशि- ज्योतिषियों की मानें तो शनि के अनुराधा नक्षत्र में सूर्य, शुक्र और बुध की युति कर्क राशि वालों को बहुत लाभ देने वाली है. आपको रुके या फंसे हुए रुपये वापस मिल सकते हैं. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. निवेश से लंबे समय तक लाभ मिलेगा. जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है. लंबे समय से सरकारी नौकरी की परीक्षा में जुटे जातकों को जल्दी ही शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि- अनुराधा नक्षत्र में सूर्य, बुध और शुक्र का योग मकर राशि वालों की भी किस्मत चमका सकता है. इस राशि के व्यापारियों को दोगुना लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी में तरक्की और आय में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले हर मोर्चे पर सफलता हासिल करेंगे. आपके खर्चों पर भी नियंत्रण रहेगा और सेहत भी ठीक रहेगी. दोस्तों और रिश्तेदारों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपके जो कार्य लंबे समय से अटके हुए थे, उनके अब तेजी से पूरे होने की प्रबल संभावनाएं हैं.
कुंभ राशि- शनि देव कुंभ राशि के स्वामी हैं, इसलिए शनि के नक्षत्र में सूर्य, बुध और शुक्र की युति इस राशि के जातकों को लाभ देने वाली है. इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी और व्यापार में जुटे लोगों को मनचाही सफलता और परिणाम हासिल होंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई खुशखबरी जल्दी ही प्राप्त हो सकती है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.