
Paush Putrada Ekadashi 2025: साल की पहली एकादशी पर जरूर पढ़ें ये कथा, भगवान विष्णु का मिलेगा आशीर्वाद
AajTak
Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. इस एकादशी का व्रत करने से जहां एक तरफ संतान हीन व्यक्तियों को पुत्र की प्राप्ति होती है वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों की संतान होती है उनके बच्चे तपस्वी, विद्वान, और धनवान बनते हैं.
Paush Putrada Ekadashi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से संतानहीन व्यक्तियों को पुत्र की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि, इस एकादशी का व्रत करने से जहां एक तरफ संतान हीन व्यक्तियों को पुत्र की प्राप्ति होती है वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों की संतान होती है उनके बच्चे तपस्वी, विद्वान, और धनवान बनते हैं. पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ और मुक्कोटी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि एकादशी के दिन श्रीहरि से जुड़ी कथा जरूर पढ़नी चाहिए.
पौष पुत्रदा एकादशी की कथा
पुत्रदा एकादशी का महत्व स्वयं भगवान श्रीकृष्ण धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था. पौराणिक कथा के अनुसार, एक नगरी में सुकेतुमान नाम का राजा रहता था, जिसकी पत्नी का नाम शैव्या था. राजा-रानी की कोई संतान नहीं थी, जिसको लेकर वह सदैव चिंतित रहते थे. उन्हें हमेशा इस बात की चिंता सताती थी कि उसके बाद उनका राजपाट कौन संभालेगा और मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार, श्राद्ध, पिंडदान आदि कर्म कौन करेगा और कौन उन्हें मुक्ति दिलाएगा और कौन उसके पितरों को तृप्त करेगा? बस यही सब सोच कर राजा की बीमारी होने लगे.
एक बार राजा जंगल भ्रमण करने निकला और वहां जाकर प्रकृति की सुंदरता को देखने लगा, वहां उसने देखा कि कैसे हिरण, मोर व अन्य पशु पक्षी भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जिंदगी का आनंद ले रहे हैं. यह देखकर वह और अत्यधिक विचलित होने लगा. वह सोचने लगा कि इतने पुण्यकर्मों के बाद भी मैं निःसंतान हूं. तभी राजा को प्यास लगी और वह जल की तलाश में इधर उधर भटकने लगा, भटकते-भटकते उसकी नजर एक नदी के किनारे बने ऋषि-मुनियों के आश्रम पर पड़ी. श्रद्धावान होने के कारण राजा ने वहां जाकर सभी ऋषियों को दंडवत प्रणाम किया. राजा का सरल स्वभाव देख सभी ऋषि उससे अत्यधिक प्रसन्न हुए और उससे वरदान मांगने को कहा. जिसपर राजा ने उत्तर दिया, “हे देव! भगवान और आप संत महात्माओं की कृपा से मेरे पास सब कुछ है, केवल कोई संतान नहीं है, जिसके कारण मेरा जीवन व्यर्थ है.”
यह सुन ऋषि बोले, “राजन! भगवान ने ही आज तुन पर विशेष कृपा करके तुम्हें यहां भेजा है. आज पुत्रदा एकादशी है और आप पूरी निष्ठा से इस एकादशी का व्रत करें. ऐसा करने से आपको पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी. ऋषि की यह बात सुनकर राजा ने उस व्रत का पालन किया और नियम के अनुसार द्वादशी के दिन व्रत पारण किया. इसके कुछ दिनों बात रानी गर्भवती हुईं और उन्हें एक तेजस्वी और यशस्वी पुत्र की प्राप्ति हुई और अंत में राजा को मोक्ष की प्राप्ति हुई. इस प्रकार से इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ गया.
पौष पुत्रदा एकादशी पूजन विधि

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा— 'Another Round', 'निकिता' और धार्मिक नारा.

HP EliteBook Ultra launch India: HP ने भारतीय बाजार में अपने AI लैपटॉप्स की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. कंपनी ने Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले इन लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.