
पहले IIT, IIM में की पढ़ाई, अब शुरू किया साड़ी बेचने का काम! कितना अलग है बिजनेस आइडिया
AajTak
आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान से पढ़ाई करने के बाद कॉरपोरेट में हाई सैलरी जॉब करने वाली एक महिला ने अच्छी-खासी नौकरी छोड़ दी और एक नए बिजनेस आईडिया के साथ साड़ी बेचना शुरू कर दिया. अब वो इसे एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर चुकी हैं.
आईआईटी और आईआईएम पढ़ाई करने वाली राधिका मुंशी ने सोशल मीडिया पर कॉरपोरेट की नौकरी से लेकर अपने साड़ी ब्रांड अनोराह को लॉन्च करने तक की अपनी यात्रा शेयर की है. साथ ये भी बताया कि क्यों उन्होंने ऐसा किया.
भारत के दो शीर्ष संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने वाली राधिक ने बताया कि क्यों उन्होंने अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपना खुद का साड़ी ब्रांड शुरू किया. राधिका मुंशी ने अनोराह नामक ब्रांड बनाया है. इसका उद्देश्य आज की महिलाओं के लिए साड़ी-खरीदारी के अनुभव को बदलना है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बताई अपनी कहानी इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में मुंशी ने बताया कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से पढ़ाई करने के बाद एंटरप्रेन्योर बनने का रास्ता क्यों चुना? ये ऐसे संस्थान हैं जो आकर्षक करियर की गारंटी देते हैं.
आईआईटी, आईआईएम… से उद्यमी बनने तक मुंशी ने इस महीने की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में खुलासा किया कि मेरे पास दो डिग्री (आईआईटी और आईआईएम से) है. उन्होंने बताया कि एमबीए में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में एक होने के नाते , वह उच्चतम वेतन पैकेज चाहती थीं. उस समय उनके मन में अपना खुद का साड़ी ब्रांड शुरू करने का विचार कहीं नहीं था.
'टॉपर होने के नाते चाहती थी सबसे बड़ा पैकेज' मैं आईआईएम अहमदाबाद में टॉपर थी और उस समय मैं सबसे बड़ा पैकेज चाहती थी. लेकिन जीवन अप्रत्याशित मोड़ लेता है और मैं बहुत खुश हूं कि मेरा पैकेज इस तरह से निकला. उन्होंने बताया कि आईआईटी और फिर आईआईएम में पढ़ाई करने के पारंपरिक भारतीय रास्ते पर चलने के बाद, मैंने अपने सपनों को पूरा करने का फैसला किया.
मुंशी के अनुसार, सबसे ज़्यादा वेतन पैकेज भी उद्यमी होने के रोमांच की बराबरी नहीं कर सकता. जहां हर दिन एक नई चुनौती लेकर आता है. उन्होंने लिखा कि एक उद्यमी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है और सबसे ज़्यादा वेतन भी इस यात्रा से मिलने वाले रोमांच की बराबरी नहीं कर सकता.

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा— 'Another Round', 'निकिता' और धार्मिक नारा.