![महिलाओं के लिए ये सरकारी योजना सुपरहिट, सिर्फ 2 साल में जमा होंगे लाखों रुपये!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67834b3f3b89b-lic-bima-sakhi-yojana-11055886-16x9.jpg)
महिलाओं के लिए ये सरकारी योजना सुपरहिट, सिर्फ 2 साल में जमा होंगे लाखों रुपये!
AajTak
इस योजना के तहत निवेश की बात करें तो महिला या नाबालिग लड़की के नाम पर उसके पैरेंट पैसा जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में उम्र की कोई सीमा नहीं है, कोई भी भारतीय महिला या लड़की निवेश कर सकती है.
अगर आप भी किसी ऐसी सरकारी योजना की तलाश कर रहे हैं, जो महिलाओं के लिए हो और उसमें बिना रिस्क लाखों रुपये जमा करने का मौका मिले तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, भारत सरकार की ओर से पोस्ट ऑफिस के तहत एक योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत आपको लाखों रुपये 2 साल के अंदर ही मिल जाएंगे. यह योजना बैंक एफडी से भी ज्यादा रिटर्न देती है. इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) है.
अभी यह स्कीम बैंक FD की 2-साल की ब्याज दर से ज्यादा का रिटर्न ऑफर कर रही है. इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. इस योजना के तहत निवेश की बात करें तो महिला और नाबालिग लड़की के नाम पर उसके पैरेंट पैसा जमा कर सकते हैं. इस स्कीम में उम्र की कोई सीमा नहीं है, कोई भी भारतीय महिला या लड़की निवेश कर सकती है.
कौन कितनी रकम जमा कर सकता है? महिलाएं इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक निवेश कर सकती हैं. मौजूदा अकाउंट और अगला अकाउंट खोलने के बीच तीन महीने का समय अंतराल बनाये रखना होगा. ध्यान दें योजना के नियमों का उल्लंघन करके खोले गए किसी भी अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है.
एफडी से कितना ज्यादा मिलेगा ब्याज महिला सम्मान बचत योजना के तहत जमा रकम पर 7.5% का सालाना रिटर्न मिलता है. इस स्कीम पर वर्तमान में जो ब्याज दिया जा रहा है, वो 2-साल की बैंक FD से ज्यादा है. वहीं एसबीआई के दो साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों के लिए 6.80% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.30% का इंटरेस्ट रेट मिलता है. इसी तरह HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7.00% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50% का रेट ऑफर करता है. एक्सिस बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 7.10% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.60% का रेट ऑफर करता है. पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (2 साल के लिए) 7% का इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है.
2 लाख जमा करने पर कितने मिलेंगे? अगर आप इस सरकारी योजना में ₹2,00,000 का निवेश करते हैं, तो कैलकुलेटर के अनुसार, दो साल बाद आपको 32,044 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस तरह, मैच्योरिटी पर आपको कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे.
1 साल बाद भी निकाल सकते हैं पैसा महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना के नियम के मुताबिक, अगर आप एक साल बाद इस अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो खाता खोलने के एक साल बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है. आप जमा राशि का 40% तक निकाल सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.