
Google ने लॉन्च किया सस्ता फोन, iPhone 16e को टक्कर देने आया Pixel 9a
AajTak
Google Pixel 9a Price in India: गूगल ने भारतीय बाजार में अपना नया और सस्ता 5G फोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 5100mAh की बैटरी और 48MP + 13MP के कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन का सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Google ने अपना नया स्मार्टफोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. ये ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसका सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा, जिसकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Google Tensor G4 प्रोसेर दिया गया है.
सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट दिया गया है. हैंडसेट Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देगी. ब्रांड प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग सपोर्ट करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Google Pixel 9a में 6.3-inch का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में Titan M2 चिपसेट मिलता है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale, बस इतनी रह गई है Pixel 8a की कीमत
स्मार्टफोन Android 15 के साथ लॉन्च हुआ है और इसे 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे. इसमें 48MP के मेन लेंस और 13MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन की सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W की वायर्ड और 7.5W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. Google Pixel 9a में दो स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. इसमें टाइप-सी चार्जिंग मिलती है.

Google Pixel 9a Price in India: गूगल ने भारतीय बाजार में अपना नया और सस्ता 5G फोन Pixel 9a लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन 5100mAh की बैटरी और 48MP + 13MP के कैमरा सेटअप के साथ आता है. इस फोन का सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा. कंपनी ने इसे सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Bihar Board Result 2025: 26 या 27 मार्च? कब आएगा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट, ये है ताजा अपडेट
Bihar Board Result 2025: 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए जाएंगे. इसमें बताया जाएगा कि इस बार कितने छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, कितने छात्र परीक्षा में शामिल हुए, कितने सफल हुए और इस साल का कुल पास प्रतिशत कितना रहा. इसके साथ ही 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की जाएगी.

Sunita Williams India visit: स्पेस में 9 महीने (करीब 286 दिन) बिताने के बाद सुनीता विलियम्स पृथ्वी पर लौट आई हैं. वे 5 जून 2024 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) 8 दिन के मिशन के लिए गई थीं. लेकिन कई तकनीकी समस्याओं की वजह से वे वहां फंस गई थीं और नौ महीने बाद धरती पर लौटी हैं. भारतीयों को अब उनके भारत दौरे का इंतजार है क्योंकि वे अपने पिछले स्पेस मिशन के बाद साल 2007 में भारत आई थीं.