
Sheetla Saptami 2025: कब है शीतला सप्तमी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय
AajTak
Sheetla Saptami 2025: मां शीतला के स्वरूप को शीतलता प्रदान करने वाला माना गया है. ऐसी मान्यता है कि, जो भी व्यक्ति सच्चे मन से और पूरे विधि-विधान से शीतला अष्टमी के दिन मां शीतला का व्रत करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उसके सभी रोगों का निवारण हो जाता है.
Sheetla Saptami 2025: होली के सात दिन बाद शीतला सप्तमी मनाई जाती है, इस दिन माता शीतला की उपासना की जाती है. शीतला सप्तमी को बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी मनाई जाती है. इस बार शीतला सप्तमी 21 मार्च 2025 यानी कल मनाई जाएगी. सनातन धर्म में माता शीतला को सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है. इस दिन माता शीतला को बासी खाने का भोग लगाया जाता है. मां शीतला ठंडक प्रदान करने वाली देवी कहा गया है. कहते हैं कि इनकी उपासना से आरोग्य का वरदान भी प्राप्त होता है.
शीतला सप्तमी शुभ मुहूर्त (Sheetla Saptami 2025 Shubh Muhurat)
शीतला सप्तमी की तिथि 21 मार्च यानी कल सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 22 मार्च को सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर होगा.
शीतला सप्तमी का पूजन मुहूर्त 21 मार्च को सुबह 6 बजकर 24 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
शीतला सप्तमी पूजा विधि (Sheetla Saptami Pujan Vidhi)
शीतला सप्तमी के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर ठंडे पानी से स्नान करें. शीतला सप्तमी के दिन माता शीतला का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शीतला माता के मंदिर जाकर उन्हें स्वच्छ जल अर्पित करें. माता शीतला की विधिवत पूजा करें. फिर देवी को बासी खाने का भोग लगाएं. माता शीतला को गुड़ से बनी सामग्री और मीठे चावल भी अत्यंत प्रिय हैं तो आप इन चीजों का भोग भी लगा सकते हैं. इसके बाद देवी को लाल रंग के फूल अर्पित करें. धूप दीप दिखाएं. श्रीफल और चने का दाल चढ़ाएं.

असम में कक्षा 11 की गणित परीक्षा और बरपेटा जिले की कक्षा 9 की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. ASSEB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि गणित का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.'

स्मार्टफोन हैकिंग आम हो चुकी है. साइबर क्रिमिनल्स कभी भी आपका फोन हैक कर सकते हैं. हालांकि इससे बचा भी जा सकता है. लेकिन सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आपका फोन वाकई में हैक्ड है या नहीं. कई बार फॉल्स अलार्म भी हो सकता है, लेकिन कई बार ये सच भी हो सकता है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका फोन हैक्ड है या नहीं. जानिए उन साइन्स के बारे में.

जनवरी में चीनी कंपनी डीप-सीक ने अपने एआई मॉडल को लॉन्च करके, एआई वर्ल्ड में हलचल मचा दी थी. और फिर एक के बाद एक, कई चीनी कंपनियों ने अपने कमाल के एआई मॉडल्स को लॉन्च किया. और अब एक और Chinese स्टार्ट-अप monica ने अपने एआई एजेंट मैनस को इंट्रड्यूस किया है. ये एक ऐसा एआई एजेंट है जो सोचकर, प्लान करके, टास्क को खुद से पूरा कर सकता है. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं कि मैनस AI क्या है, इसे कैसे यूज करना है, और ये कबसे अवेलेबल होगा.

अगर बात नीट या जेईई परीक्षा की तैयारी की आती है, तो सबसे पहले दिमाग में राजस्थान के कोटा शहर का नाम आता है. वर्षों से कोटा को अपनी कोचिंग संस्थाओं के लिए विशेष पहचान मिली थी, लेकिन अब इस शहर पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं. ताजे रिपोर्ट्स के अनुसार, कोटा में छात्रों के एडमिशन में लगभग 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, जो इस शहर के शिक्षा क्षेत्र के लिए एक गंभीर संकेत है.