
फ्लाइट में रोती हुई बच्ची को नहीं दी विंडो सीट, वायरल हुआ Video तो चली गई महिला की नौकरी
AajTak
फ्लाइट के अंदर विंडो सीट को लेकर हुए विवाद का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद रोती हुई बच्ची को सीट नहीं देने को लेकर लोगों के बीच एक बहस छिड़ गई है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी-कभी किसी का वायरल होना अच्छा भी होता है,तो वहीं किसी के लिए ये अहितकर भी बन जाता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें एक महिला रो रही बच्ची को अपनी विंडो सीट नहीं देती है. इस घटना का वीडियो फ्लाइट में ही मौजूद एक पैसेंजर बना लेता है.
अब जब सीट को लेकर उपजे इस विवाद का फुटेज वायरल हुआ है, तो बच्ची को सीट नहीं देने वाली महिला को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. वहीं इस वायरल वीडियो से उसके जीवन पर ऐसा प्रभाव पड़ता है कि उसकी नौकरी तक चली गई. अब इस घटना पर इंटरनेट यूजर्स दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं.
महिला ने किया वायरल वीडियो की वजह से जॉब जाने का दावा दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( X) पर @OliLondonTV नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है - एक पैसेंजर ने रोते हुए बच्चे को अपनी विंडो सीट देने से इनकार कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद उस महिला के खिलाफ काफी नफरत फैलाई गई. इसके बाद पैसेंजर ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया.
पोस्ट में आगे लिखा है- ब्राजील की महिला यात्री जेनिफर कास्त्रो GOL एयरलाइंस की फ्लाइट में खिड़की वाली सीट पर बैठी थीं. जब एक बच्ची ने रोते हुए उनसे खिड़की वाली सीट मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया. तभी एक अन्य यात्री ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया.
महिला यात्री ने दावा किया है कि उसे बैंकर के रूप में अपनी नौकरी से निकाल दिया गया और अब वह ऑनलाइन नफरत के कारण अपने घर से बाहर नहीं जा सकती है. वह अपनी तय सीट पर बैठी थीं, जब एक बच्ची रोने लगी, क्योंकि वह खिड़की के पास बैठना चाहती थी, लेकिन कास्त्रो ने ब्राजील में GOL एयरलाइंस की घरेलू उड़ान में अपनी सीट देने से मना कर दिया. उसने अब एयरलाइन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, क्योंकि उसने खुलासा किया है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसका जीवन बर्बाद हो गया है.
दो पक्ष में बंटे यूजर इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 26 लाख से अधिक लोग देख चुकें हैं और 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि पोस्ट पर 7 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं. इस पोस्ट पर कई लोगों ने जहां महिला को सीट नहीं देने के लिए उनकी आलोचना करते दिखे, वहीं कई यूजर ने महिला का भी पक्ष लिया है.

Huawei Pura X Launch: हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक फ्लिप फोन है. इसमें 50MP + 40MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. कंपनी का फ्लिप फोन मार्केट में उलपब्ध दूसरे Flip फोन के डिजाइन से काफी अलग है. इस फोन में Harmony OS Next पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Discount Offer: सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी का ऐलान कर दिया है. ये डिस्काउंट और वारंटी सैमसंग फेस्टिव ऑफर के तहत दी जा रही है. अगर आप कंपनी के होम अप्लायंस खरीदते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Euler Motors) में 525 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश एक या एक से अधिक किस्तों में किया जाएगा और इसका उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में पैर जमाना है.

असम में कक्षा 11 की गणित परीक्षा और बरपेटा जिले की कक्षा 9 की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. ASSEB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि गणित का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.'