
एक के बाद एक 3 एजेंसियों ने कह दी ये बात, ट्रंप टैरिफ से भारत का कुछ नहीं बिगड़ेगा!
AajTak
Indian Economy: रिपोर्ट में ये भी साफ किया गया है कि वैश्विक व्यापार युद्ध की स्थिति बनने पर भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे पूरी तरह बेसअर नहीं रहेगी. OECD का कहना है कि भारत फिलहाल अपने मजबूत घरेलू बाजार और नीति समर्थन के चलते बेहतर स्थिति में है.
दुनियाभर में ट्रेड वॉर को लेकर चर्चाएं तेज हैं. लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका असर सीमित रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस हफ्ते तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसियों, एसएंडपी ग्लोबल, फिच रेटिंग्स और मूडीज (Moody's Rating) ने भारत की विकास दर को लेकर भरोसा बनाए रखने का अनुमान फिर से दोहराया है. इनका कहना है कि अमेरिकी टैरिफ से भारत को बहुत कम नुकसान होगा. वहीं, इस साल और अगले साल के साथ ही 2026-27 के लिए भी भारत की जीडीपी ग्रोथ तेज रहने की उम्मीद जताई गई है.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2024-25 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.7% रहने का अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेज़ बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था रहेगा और अमेरिका पर कम निर्भरता के असर से टैरिफ का प्रभाव सीमित रहेगा.
S&P का भरोसा बरकरार इन हालातों में देश में मौजूद कंपनियों को भी इस स्थिति का फायदा मिलने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों की आमदनी पर वैश्विक हालातों का हल्का असर पड़ सकता है. लेकिन बीते कुछ साल में जिस तरह से भारतीय कंपनियों ने ऑपरेशनल स्तर पर सुधार करके वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाया है, उसके चलते वो इस दबाव को सहन करने में सक्षम हैं.
एसएंडपी के मुताबिक बढ़ती अर्थव्यवस्था, उपभोक्ता खर्च में बढ़ोतरी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी कंपनियों को मजबूत बनाएगा. एसएंडपी की रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय कंपनियां मजबूत ग्रोथ और क्रेडिट क्वालिटी की वजह से सुरक्षित हैं और ज्यादातर कंपनियां बढ़ती लिक्विडिटी के चलते ऑनशोर फंडिंग पर फोकस करेंगी. IT सर्विसेज, केमिकल और ऑटो सेक्टर अमेरिकी बाजारों पर सबसे ज्यादा निर्भर हैं. लेकिन सर्विसेज पर टैरिफ का असर ना होने की बात भी इसमें कही गई है.
फिच ने कहा- 'ब्राइट है फ्यूचर'! फिच रेटिंग्स ने भी 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.5% रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि, अमेरिका की आक्रामक ट्रेड पॉलिसी को लेकर जोखिम बना हुआ है. लेकिन भारत की बाहरी मांग पर कम निर्भरता के चलते इसके सुरक्षित रहने का अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट में टैक्स फ्री इनकम अलाउंसेस और रिवाइज्ड टैक्स स्लैब से ग्राहकों के खर्च में इजाफा होगा.
रेटिंग एजेंसी ने 2026-27 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.3% तक बढ़ाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी भरोसा मजबूत बना हुआ है और बैंक लेंडिंग में लगातार डबल डिजिट ग्रोथ हो रही है. रिपोर्ट में आने वाले महीनों में महंगाई दर में गिरावट की उम्मीद जताई गई है. इसमें कहा गया है कि 2025-26 और 2026-27 में कैपेक्स में तेजी रहेगी और महंगाई दर 2025 के आखिर तक 4% तक आ सकती है जिसकी वजह से पॉलिसी रेट में दो बार और कटौती की संभावना है.

Huawei Pura X Launch: हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक फ्लिप फोन है. इसमें 50MP + 40MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. कंपनी का फ्लिप फोन मार्केट में उलपब्ध दूसरे Flip फोन के डिजाइन से काफी अलग है. इस फोन में Harmony OS Next पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Discount Offer: सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी का ऐलान कर दिया है. ये डिस्काउंट और वारंटी सैमसंग फेस्टिव ऑफर के तहत दी जा रही है. अगर आप कंपनी के होम अप्लायंस खरीदते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Euler Motors) में 525 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश एक या एक से अधिक किस्तों में किया जाएगा और इसका उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में पैर जमाना है.

असम में कक्षा 11 की गणित परीक्षा और बरपेटा जिले की कक्षा 9 की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. ASSEB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि गणित का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.'