
Aaj Ka Panchang: आज 21 मार्च 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
aaj ka panchang 21 March 2025
पंचांग- 21 मार्च 2025
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- चैत्र अमांत- फाल्गुन
तिथि सप्तमी - 04:23 ए एम, मार्च 22 तक
नक्षत्र ज्येष्ठा - 01:46 ए एम, मार्च 22 तक
योग सिद्धि - 06:42 पी एम तक
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 06:25 AM सूर्यास्त- 06:32 PM चन्द्रोदय- 12:07 AM, मार्च 21 चन्द्रास्त- 09:32 AM

Samsung Discount Offer: सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी का ऐलान कर दिया है. ये डिस्काउंट और वारंटी सैमसंग फेस्टिव ऑफर के तहत दी जा रही है. अगर आप कंपनी के होम अप्लायंस खरीदते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Euler Motors) में 525 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश एक या एक से अधिक किस्तों में किया जाएगा और इसका उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में पैर जमाना है.

असम में कक्षा 11 की गणित परीक्षा और बरपेटा जिले की कक्षा 9 की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. ASSEB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि गणित का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.'