
न ऑफिस का टेंशन, न नौकरी की झंझट... 23 की उम्र में हुए रिटायर, अब पूरी लाइफ मिलेगी पेंशन
AajTak
आज के युवा अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीने के लिए युवावस्था में ही रिटायर होने का सपना देखते हैं, इसका मतलब आमतौर पर 40 साल की उम्र में रिटायर होना होता है. लेकिन, एक ऐसा भी खुशकिस्मत शख्स है, जो 23 साल की उम्र में ही रिटायर हो गया.
रिटायरमेंट को पारंपरिक रूप से बुढ़ापे से जोड़कर देखा जाता है. कुछ अपवादों को छोड़कर अधिकतर पेशों में समान्यतया सेवानिवृत होने की उम्र 50 के बाद 55, 58, 60 और 65 तक तय होता है. ऐसे में कोई शख्स 40 की उम्र तक भी रिटायर होता है तो वो खुशकिस्मत माना जाता है.
इन सबके बीच एक मामला ऐसा ऐसा भी आया है, जहां सिर्फ 23 साल की उम्र में एक शख्स को रिटायरमेंट मिल गई. अब उसे पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी. ऐसा रूस के एक युवक के साथ हुआ है.
रूस के इस युवक को 23 की उम्र में मिल गई रिटायरमेंट रूसी युवा ने कुछ ऐसा करने में कामयाबी हासिल की, जिसके बारे में हममें से ज़्यादातर लोग सिर्फ सपने ही देख सकते हैं. 23 की उम्र में ही पूरी पेंशन के साथ रिटायर होना.16 वर्ष की आयु में पावेल स्टेपचेंको रूस के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के स्कूल में छात्र के रूप में शामिल हुए और 23 वर्ष की आयु तक वे सेवानिवृत्त हो चुके थे और देश के सबसे युवा पेंशनभोगी बन गए.
16 साल की उम्र में शुरू किया था काम रूस के पावेल स्टेपचेंको की कहानी ऐसी ही है. उन्होंने 16 साल की उम्र में रूसी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लिया और पांच साल की मेहनती पढ़ाई के बाद, उन्होंने आंतरिक मामलों की प्रणाली के क्षेत्रीय प्रभाग में काम करना शुरू कर दिया.
अब पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन डोनेट्स्क के इस युवक ने वहां सिर्फ दो साल काम किया, क्योंकि 23 साल की उम्र में, वह आधिकारिक तौर पर सेवानिवृत्त हो गया. एक विशेष प्रावधान का पूरा फायदा उठाते हुए, जिसमें कहा गया था कि मार्शल लॉ की अवधि के दौरान सेवा के प्रत्येक महीने के लिए, एक व्यक्ति को तीन महीने की सेवा अवधि मिलती है.
28 नवंबर, 2023 को, उस समय के रूसी संघ के कानूनों के अनुसार, पावेल स्टेपचेंको ने सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया और उन्हें सेवा की अवधि के लिए पूर्ण पेंशन प्रदान की गई.

Huawei Pura X Launch: हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक फ्लिप फोन है. इसमें 50MP + 40MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. कंपनी का फ्लिप फोन मार्केट में उलपब्ध दूसरे Flip फोन के डिजाइन से काफी अलग है. इस फोन में Harmony OS Next पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung Discount Offer: सैमसंग ने अपने कई प्रोडक्ट्स के लिए डिस्काउंट और एक्सटेंडेड वारंटी का ऐलान कर दिया है. ये डिस्काउंट और वारंटी सैमसंग फेस्टिव ऑफर के तहत दी जा रही है. अगर आप कंपनी के होम अप्लायंस खरीदते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Hero MotoCorp अब इलेक्ट्रिक थ्री-व्हील सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने यूलर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (Euler Motors) में 525 करोड़ रुपये तक के निवेश की घोषणा की है. यह निवेश एक या एक से अधिक किस्तों में किया जाएगा और इसका उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प को बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में पैर जमाना है.

असम में कक्षा 11 की गणित परीक्षा और बरपेटा जिले की कक्षा 9 की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. ASSEB के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि गणित का पेपर लीक हुआ था, जिसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 'हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई करेंगे.'