
LIC के इस योजना में एक बार पैसा लगाएं, जीवनभर मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन
AajTak
एलआईसी की स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) योजना में सिंगल और ज्वाइंट में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. ज्वाइंट में एक व्यक्ति के मौत के बाद दूसरे व्यक्ति को जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लिए योजना पेश करता है. इसी तरह, पेंशन का लाभ देने के लिए भी इसने एक प्लान की शुरुआत की है, जो लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. यह योजना हर वर्ग के लिए है, जो जीवनभर पेंशन का लाभ देती है. यह सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसका मतलब है कि इसमें एक बार पैसा जमा करना होगा.
एलआईसी की स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) योजना में सिंगल और ज्वाइंट में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. ज्वाइंट में एक व्यक्ति के मौत के बाद दूसरे व्यक्ति को जीवनभर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. यह योजना रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ देती है. इसके अलावा, तत्काल पेंशन का भी प्रावधान है.
कब-कब उठा सकते हैं पेंशन? इस पेंशन योजना के तहत कोई भी नागरिक लाभ उठा सकता है. स्मार्ट पेंशन योजना के तहत पॉलिसी होल्डर्स मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन ले सकता है. इस योजना के तहत एन्युटी का भी लाभ दिया जाता है. पॉलिसी होल्डर्स के बाद नॉमिनी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
कहां से खरीद सकते हैं? LIC के स्मार्ट पेंशन प्लान को आप LIC की वेबसाइट (Online Purchase) से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) के जरिए भी खरीद सकते हैं.
LIC स्मार्ट पेंशन योजना की खासियत रिटायरमेंट के बाद लोगों को रेगुलर इनकम मिलती रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निमग ने इस योजना की शुरूआत की है. एलआईसी स्मार्ट पेंशन योजना के तहत एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है. जिसके बाद आपको जीवनभर पेंशन मिलती रहती है. इस योजना के तहत सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह की एन्युटी का विकल्प चुना जा सकता है. इसमें आप आंशिक या पूरी निकासी का भी विकल्प चुन सकते हैं.
कितना करना होगा निवेश? निवेश की बात करें तो इस योजना के तहत कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा. पति-पत्नी ज्वॉइंट में अकाउंट खोल सकते हैं और पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं. पेंशन पाने के लिए इसमें एक बार में ही पूरा प्रीमियम जमा करना होता है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आपके निवेश के आधार पर ही आपको पेंशन का लाभ दिया जाता है.

यहां महिलाओं को पहाड़ पर ले जाने के मिलते हैं इतने पैसे, जितना कॉरपोरेट जॉब का सालाना पैकेज भी नहीं!
एक टूर गाइड थकी हुई महिलाओं को कंधे पर उठाकर पहाड़ पर ले जाने का काम कर औसतन तीन लाख रुपये महीने यानी की साल के 36 लाख रुपये तक कमा रहा है, जो एक अच्छे कॉरपोरेट जॉब के सालाना पैकेज से भी ज्यादा है.

Google Pixel 9a Vs Pixel 8a: गूगल का नया मिड रेंज डिवाइस लॉन्च हो गया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी के लेटेस्ट फोन में 5100mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. इसमें 48MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.