
Ramadan 2025: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना समेत इन बड़े शहरों में 22 मार्च का सहरी और इफ्तार टाइमिंग
AajTak
Ramadan 2025: इस्लाम का सबसे पाक महीना रमजान चल रहा है. रमजान का महीना पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. शनिवार 22 मार्च को 21वें रोजे की सहरी और इफ्तार किया जाएगा. आज हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, जयपुर और हैदराबाद में 22 मार्च का सहरी और इफ्तार का समय.
इस्लाम धर्म में रमजान को सबसे पाक महीना कहा गया है. रमजान के महीने मुस्लिम लोग रोजा रखकर नेक दिल से खुदा की इबादत करते हैं. अभी तक 19 रोजे रखे जा चुके हैं. शनिवार 22 मार्च को 21वें रोजे की सहरी और इफ्तार किया जाएगा. रमजान के पूरा होने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान के पूरे महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजे-नमाज के पाबंद रहते हैं. रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम लोग सुबह सहरी खाकर रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम में इफ्तार के समय रोजा खोल लेते हैं.
देश में अलग-अलग शहरों में सहरी और इफ्तार का समय आगे-पीछे होता है. ऐसे में जिस शहर में आप हैं, वहां के अनुसार ही इफ्तार और सहरी का समय तय होता है. आइए जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, लखनऊ, पटना में 22 मार्च 2025 को सहरी और इफ्तार का समय क्या रहेगा.
दिल्ली में सहरी करने का समय सुबह 5 बजकर 03 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 36 मिनट है.
लखनऊ में सहरी करने का समय सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 20 मिनट है.
हैदराबाद में सहरी करने का समय सुबह 5 बजकर 11 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 39 मिनट है.
मुंबई में सहरी करने का समय सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर खत्म हो जाएगा, वहीं रोजा इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट है.

Mulank 3 Jyotish 22 March 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए हितों का संरक्षण बनाए रखने वाला है. बड़े और नवीन प्रयासों को बनाए रखेंगे. लंबित कार्यां को संवारेंगे. लक्ष्यों को पूरा करने में मदद बनी रहेगी. चहुंओर श्रेष्ठ परिणामों से उत्साहित बनें रहेंगे. रिश्तों संबंधों में मिठास बढ़ेगी. प्रेम में अनुकूलता बनाए रहेंगे.

इंडिया टुडे ग्रुप ने हाउ इंडिया लिव्ज (How India Lives) और कैडेंस इंटरनेशनल (Kadence International) के साथ मिलकर देश का पहला सकल घरेलू व्यवहार (Gross Domestic Behaviour) सर्वे करवाया है. इस सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की गई है कि हमारे देश के कौन से राज्य महिला-पुरुषों के बीच समानता और शिष्टचार के मुद्दे पर कहां स्टैंड करते हैं.

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ता रहता है. जल्द ही वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर AI बेस्ड नए फीचर्स को जोड़ सकता है. ऐसे ही एक फीचर को स्पॉट किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.