
Vivo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता फोन, Vivo Y19e में है डुअल कैमरा, 5500mAh की बैटरी और प्रीमियम लुक
AajTak
Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. Vivo Y19e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13MP डुअल AI कैमरा है. इसकी कीमत 7999 रुपये है और इसमें कई अच्छे फीचर्स और प्रीमियम लुक्स देखने को मिलता है. इस हैंडसेट में 5500mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. यह एक बजट फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 7999 रुपये है. इस पोन में दमदार लुक, 5500mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस हैंडसेट में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. यह हैंडसेट Military-Grade Shock रेसिस्टेंस सर्टिफाइड है.
Vivo Y19e दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिनके नाम Titanium Silver और Majestic Green हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Flipkart, Vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोरेज से खरीद सकेंगे.
Jio यूजर्स को मिलेगा स्पेशल ऑफर्स
Vivo Y19e हैंडसेट के साथ एक स्पेशल Jio प्रीपेड प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत 499 रुपये है. इस प्लान के तहत यूजर्स टोटल 84GB डेटा (Daily 3GB Data) को एक्सेस कर सकेंगे. इस रिचार्ज के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा.
Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y19e में 6.74-inch LCD डिस्प्ले दिया है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है, जो स्मूद स्क्रोलिंग के साथ आता है. इसमें स्टाइलिश डिजाइन मिलता है और इसका वजन 199 ग्राम है. इस हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है.

सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ेत्तरी की गई है लेकिन एक सांसद को सिर्फ सैलरी ही नहीं, कई सुविधाएं मिलती हैं. एक सांसद को इतने भत्ते मिलते हैं कि टेलीफोन, चिकित्सा, ट्रेैवल आदि में कहीं उनकी सैलरी का एक भी रुपया खर्च नहीं होता. आइए जानते हैं वेतन और दैनिक भत्ते के अलावा, भारतीय सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

इंग्लैंड के पॉल ब्रूम चॉकलेट के इतने शौकीन थे कि वे अक्सर मजाक में कहते थे कि मेरे आखिरी सफर में भी ये साथ रहे. उन्होंने कई बार अपने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी पसंदीदा स्निकर्स चॉकलेट जैसा ताबूत चाहिए.किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मजाक हकीकत बन जाएगा. 55 साल की उम्र में पॉल ब्रूम दुनिया छोड़ चले, और उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें कस्टम-मेड स्निकर्स थीम वाले ताबूत में सुपुर्द-ए-खाक किया.

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India: सैमसंग जल्द ही अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Galaxy S25 Edge की, जो स्लिम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 200MP का होगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.