
विमान दुर्घटना में बची महिला... बताया - किस सीट की वजह से बच पाई जान?
AajTak
विमान दुर्घटना में जिंदा बची एक महिला ने बताया कि कैसे भीषण हादसे में उसकी जान बच पाई. वह विमान के किस हिस्से में बैठी थी और किस सीट की वजह से वह सुरक्षित रही?
विमान दुर्घटना में जीवित बची लिलियाना एस्ट्राडा ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे लाहंसा एयरलाइंस दुर्घटना के दौरान वह बच निकलीं. होंडुरास में इस हादसे में 12 लोग मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. उत्तरी कैरिबियन शहर ला सेइबा में अपने घर से सोमवार को डेलीमेल डॉट कॉम से बात करते हुए, 25 वर्षीय लिलियाना ने बताया कि कैसे एक छोटे विमान में उनकी सीट की की वजह जान बच गई.
इस त्रासदी में पायलट लुइस अराया, सह-पायलट फ्रांसिस्को लागोस और 10 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें 56 वर्षीय होंडुरन संगीतकार और राजनीतिज्ञ ऑरेलियो मार्टिनेज शामिल थे, जो गारिफुना संगीत जगत में एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, जिनके पास होंडुरन-अमेरिकी दोहरी नागरिकता थी.
सिंगल सीट वाले रो में बैठी थी महिला लिलियाना ने बताया कि जेटस्ट्रीम 32 में विमान के दोनों ओर दो पंक्तियां थीं, एक पंक्ति में एक सीट और दूसरी में दो सीटें थीं. किस्मत से उसने विमान के बाईं ओर एक सीट चुनी थी, जो एक निकास द्वार के सामने थी.
पंख के सीध में थी सीट, पास में था एग्जिट गेट लिलियाना ने कहा -मैं विमान के पंख वाले साइट बैठी थी. मुझे लगता है कि जब विमान गिरा और दो हिस्सों में विभाजित हो गया, तब मैं बाहर निकलने में सक्षम थी. उन्होंने बताया कि मैं बाहर निकल गई और खुद अपनी सीटबेल्ट उतारी और तैरने में पानी में तैरने लगी. जैसे ही विमान का मलबा कैरेबियन सागर में डूबने लगा, एस्ट्राडा किसी तरह से बाहर निकलने में सफल रही, उसके बाद दो मछुआरों ने उसे बचा लिया.
एक्सपर्ट ने भी बताया- कई बार सीटों की वजह से बच जाती है जान इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एयर सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर्स की अध्यक्ष बारबरा डन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि ऐसी कई वजहें हैं जिनसे कोई व्यक्ति ऐसी स्थिति में भी बच सकता है जो पूरी तरह से असंभव प्रतीत होती है. उन्होंने आगे कहा कि विमान कैसे उतरता है और यात्री कहां बैठे हैं, इस पर निर्भर करता है.
अगर आपने अपनी सीटबेल्ट कसी हुई है, तो इससे शरीर के हिलने-डुलने की मात्रा कम हो जाती है. यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि यात्री ब्रेस पोज़िशन लेने में सक्षम है या नहीं. विमान में आप किस स्थान पर बैठते हैं, यह ही संभावित जीवित रहने के लिए एकमात्र कारक नहीं है.

Google Pixel 9a Sale Date in India: गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन हाल में लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Pixel 9a की, जो कंपनी की 9-सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. इसमें आपको बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Surya Grahan 2025 Timing In India: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल? जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
Surya Grahan 2025 Kab Lagega In India Timing: 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.