
Surya Grahan 2025 Timing In India: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल? जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
AajTak
Surya Grahan 2025 Kab Lagega In India Timing: 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.
Surya Grahan 2025 sutak kaal timing in india: 29 मार्च दिन शनिवार को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. संयोगवश इस दिन न्यायदेव शनि का गोचर होगा. फिर अगले यानी 30 मार्च को चैत्र नवरात्र प्रारंभ होंगे. इसिलए भारतीयों के लिहाज से इस सूर्य ग्रहण को बहुत महत्वपूर्ण समझा जा रहा है. आइए जानते हैं कि भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा और भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं.
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2025 Time In India) 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.
क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2025 visible in india) नहीं, साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इस सूर्य ग्रहण का भारत में रहने वाले लोगों पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2025 Where to watch) 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर में दिखाई देने वाला है. इसलिए ग्रहण का प्रभाव इन्हीं जगहों पर ज्यादा दिखाई देगा. भारत में रहने वाले लोग नासा द्वारा की जाने वाली लाइव स्ट्रीम के जरिए इसका नजारा देख सकेंगे.
क्या नग्न आंखों से देख सकते हैं सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2025 How to watch) खगोलविदों का कहना है कि सूर्य ग्रहण कभी भी नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि इससे निकलने वाली हानिकारक किरणों से आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है. सूर्य ग्रहण देखने के लिए विशेष प्रकार के चश्मे या फिल्टर का प्रयोग करें.
क्या भारत में सूतक काल मान्य होगा? (Surya Grahan 2025 Sutak kaal timing in India) सामान्यतः भारत में सूर्य ग्रहण दिखने पर 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियों का पालन भी करना पड़ता है. इसमें न तो पूजा-पाठ होती है और न ही भगवान की प्रतिमा का स्पर्श किया जाता है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है. इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. दिल्ली के छतरपुर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें व्हीलचेयर और मेडिकल सुविधाएं शामिल हैं. मंदिर में सुबह से ही माला पूजा, संगीत कीर्तन, जप-तप और हवन यज्ञ चल रहे हैं. देखिए रिपोर्ट.

चीन के यी अल्पसंख्यक समुदाय की 17 वर्षीय लड़की ने 50 वर्षीय व्यक्ति के लिए सरोगेट मां बनकर जुड़वां लड़कों को जन्म दिया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे 900,000 युआन (INR 1 करोड़) से अधिक का भुगतान किया, जिसके कारण व्यापक आक्रोश फैल गया और आधिकारिक जांच की गई.