
Bank Holiday In April: अप्रैल में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद, जानिए कब-कब और कहां-कहां
AajTak
Bank Holiday In April 2025: कल से शुरू हो रहे अप्रैल के महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां रहेंगी. आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड कर दी गई है और इसके मुताबिक पूरे महीने में आधे से ज्यादा दिन बैंक क्लोज रहेंगे.
अप्रैल महीने (April 2025) की शुरुआत होने जा रही है और पूरे महीने में बंपर Bank Holidays पड़ रहे हैं. जी हां, 30 दिनों के अप्रैल के महीने में आधे से ज्यादा 16 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा, यानी छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है. आइए जानते हैं कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?
बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर घर से निकलें अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से बाहर निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं ताला लटका नजर आए. RBI के मुताबिक, देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों और पर्वों के चलते कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि रिजर्व बैंक हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट अपलोड करता है.
अप्रैल में इन तारीखों पर बैंक क्लोज
कारण
ऑनलाइन चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट अगर आप बैंक के लिए घर से निकलें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट को देखकर ही निकलें. केंद्रीय बैंक हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे और उनके कारणों के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियां रहने वाली हैं, उनकी पूरी सूची अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है. इसे आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
बैंक बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम बैंकों में लगातार छुट्टी होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. गौरतलब है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है.

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.

ChatGPT Image Generator: पिछले कई दिनों से ChatGPT अपनी Ghibli फोटोज को लेकर चर्चा में है. हालांकि, ChatGPT सिर्फ Ghibli ही नहीं बल्कि रियलस्टिक फोटोज भी जनरेट करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके ही कई लोग फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड क्रिएट कर रहे हैं. सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही नहीं बल्कि पेमेंट रिसिप्ट भी बनाई जा रही हैं.