
अब बंद होंगे पुराने कोर्स, आएंगे रोजगार दिलाने वाले नए पाठ्यक्रम, इस राज्य में बदलेगा एजुकेशन सिस्टम!
AajTak
हैदराबाद के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आईसीसीसी में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने वाइस चांसलर्स से कहा कि यूनिवर्सिटीज में पुराने और बेकार कोर्स बंद कर नए और आधुनिक कोर्स शुरू किए जाएं. ये कोर्स ऐसे होने चाहिए जिनकी जॉब मार्केट में मांग हो
हैदराबाद में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर्स (वीसी) के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि यूनिवर्सिटीज को छात्रों के हित में काम करने के लिए नए-नए तरीके तलाशने होंगे जिससे छात्रों को ऐसी पढ़ाई मिले, जो उन्हें अच्छी नौकरियां दिलाने में मदद कर सकें और उनका भविष्य बेहतर हो.
हैदराबाद के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को आईसीसीसी में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने जोर देकर कहा कि राज्य के स्वामित्व वाले विश्वविद्यालयों को एक ऐसा इको सिस्टम बनाना चाहिए जहां गांव के गरीब परिवार से आने वाले छात्र अपना करियर बनाने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें.
जॉब मार्केट के हिसाब से कोर्स शुरू करें सीएम ने वाइस चांसलर्स से कहा कि यूनिवर्सिटीज में पुराने और बेकार कोर्स बंद कर नए और आधुनिक कोर्स शुरू किए जाएं. ये कोर्स ऐसे होने चाहिए जिनकी जॉब मार्केट में मांग हो, ताकि छात्र आसानी से नौकरी हासिल कर सकें. उन्होंने कहा कि सरकारी यूनिवर्सिटीज में गरीब और ग्रामीण छात्र पढ़ते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते. इन छात्रों को भी वही मौके मिलने चाहिए जो अमीर घरों के बच्चे निजी विश्वविद्यालयों में मिलते हैं.
विश्वविद्यालय प्रोफेसरों के लिए नहीं बने 'पुनर्वास केंद्र' सीएम रेवंत रेड्डी ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय किसी भी स्थिति में प्रोफेसरों के लिए ‘रिहैब सेंटर’ (पुनर्वास केंद्र) नहीं बनने चाहिए. सभी शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों के हित में होनी चाहिए.
कमियों को दूर करने के लिए सरकार तैयार इस मौके पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने सीएम के सामने शिक्षकों की कमी, भवनों की कमी और अन्य बुनियादी समस्याओं को रखा. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इन समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक पैसा उपलब्ध कराएगी. सीएम ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को निर्देश दिया कि वे एक बैठक आयोजित करें और राज्य सरकार के सलाहकार के. केशव राव के साथ मिलकर सभी समस्याओं पर चर्चा कर एक रिपोर्ट सरकार को सौंपें.
बैठक में शामिल हुए कई सीनियर अधिकारी इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी, राज्य सरकार के सलाहकार केशव राव, श्रीनिवास राजू, उच्च शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बालकिष्टा रेड्डी, मुख्यमंत्री के सचिव मणिक राज, शिक्षा सचिव योगिता राणा, तकनीकी शिक्षा आयुक्त ए. श्रीदेवसेना, प्राथमिक शिक्षा निदेशक नरसिम्हा रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे.

WhatsApp Introduces Meta AI Summaries for Unread Messages: Meta के मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक क्लिक से सभी अनरीड मैसेज को एक साथ देख सकेंगे. यह सभी मैसेज की समरी को दिखाता है, जिसमें आप चाहें तो AI की मदद से रिप्लाई भी कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

जोहरान ममदानी इन दिनों सुर्खियों में हैं. 33 साल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए पहले इंडियन मुस्लिम डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गए हैं. उन्होंने पूर्व गर्वनर एंड्रयू कुओमो को डेमोक्रेटिक मेयरल प्राइमरी में पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा भी उनकी एक विशेष पहचान है, जिस वजह से उनका नाम पूरी दुनिया में छाया हुआ है.