
iPhone 16e: क्या iPhone XR की तरह बेस्ट सेलर बन पाएगा ये फोन, देखें टॉप फीचर्स और कमियां
AajTak
Apple ने हाल ही में iPhone 16e लॉन्च किया है. ये कंपनी का एंट्री लेवल फोन है. इस फोन में iPhone 16 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Apple Intelligence सपोर्ट है और साथ ही कंपनी ने लंबी बैटरी बैकअप का भी दावा किया है. फोन में सिंगल रियर कैमरा. हालांकि इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाली ही डिस्प्ले है. दिलचस्प ये है कि इसमें नॉच दिया गया है और डायनैमिक आइलैंड नहीं है. ऐक्शन बटन है, लेकिन कैमरा बटन मिसिंग है. आइए जानते हैं क्या हैं इस फोन की कमियां और खूबियां.

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.

ChatGPT Image Generator: पिछले कई दिनों से ChatGPT अपनी Ghibli फोटोज को लेकर चर्चा में है. हालांकि, ChatGPT सिर्फ Ghibli ही नहीं बल्कि रियलस्टिक फोटोज भी जनरेट करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके ही कई लोग फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड क्रिएट कर रहे हैं. सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही नहीं बल्कि पेमेंट रिसिप्ट भी बनाई जा रही हैं.