
एलॉन मस्क के 13वें बच्चे पर क्यों हो रहा विवाद? इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को देने पड़े 2.5 मिलियन डॉलर
AajTak
एलन मस्क ने इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर के आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने उनके कथित बेटे के लिए चाइल्ड सपोर्ट पेमेंट कम कर दिया है. उनके दावे के जवाब में, सेंट क्लेयर ने टेक अरबपति पर पेटर्निटी टेस्ट से इनकार करने का आरोप लगाया है.
टेक दिग्गज एलन मस्क के 13वें बच्चे को लेकर विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मस्क और उन पर अपने बच्चे के पिता होने का आरोप लगाने वाली महिला के बीच बहस छिड़ गई है. इस पर मस्क ने दावा किया है कि पता नहीं बच्चा मेरा है भी या नहीं.
मस्क ने दावा किया है कि इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को चाइल्ड सपोर्ट पेमेंट के रूप में 2.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है, क्योंकि महिला का आरोप है कि मस्क उनके 13वें बच्चे के पिता हैं और अब उन्होंने चाइल्ड सपोर्ट के लिए दी जा रही राशि में कटौती कर दी है. इसी बात पर एलन मस्क ने 6 महीने के बच्चे के पिता होने पर ही सवाल उठा दिया है.
प्रतिवर्ष दे रहा 500 हजार डॉलर मस्क ने 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं. लेकिन मैं इसका पता लगाने के खिलाफ भी नहीं हूं. इसके लिए किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से न जानते हुए भी, मैंने एश्ले को 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं और उसे 5 लाख डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं.
एक यूजर के पोस्ट के बाद फिर शुरू हुआ बवाल टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने लॉरा लूमर द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो पर ये प्रतिक्रिया है. इसमें उन्होंने सेंट क्लेयर के अपने टेस्ला मॉडल एस बेचते हुए दिखाया है, जो कथित तौर पर मस्क द्वारा बच्चों के भरण-पोषण में दी जाने वाली '60 प्रतिशत कटौती' की भरपाई के लिए बेचा गया था.
क्लिप में सेंट क्लेयर ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ बोलने के लिए वित्तीय रूप से प्रतिशोध लिया. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं बोलती हैं तो यही उनका तरीका होता है. मस्क ने आरोप से इनकार किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने भुगतान कम किया है या नहीं. लूमर ने बच्चे की पूरी कस्टडी के लिए मुकदमा करने की सलाह दी.

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.

ChatGPT Image Generator: पिछले कई दिनों से ChatGPT अपनी Ghibli फोटोज को लेकर चर्चा में है. हालांकि, ChatGPT सिर्फ Ghibli ही नहीं बल्कि रियलस्टिक फोटोज भी जनरेट करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके ही कई लोग फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड क्रिएट कर रहे हैं. सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही नहीं बल्कि पेमेंट रिसिप्ट भी बनाई जा रही हैं.