
भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
AajTak
Alcatel भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा है. कंपनी ने 2018 के बाद से भारतीय बाजार में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. ब्रांड ने बताया है कि वो प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आएंगे, जो स्टायल सपोर्ट के साथ आएगा. ब्रांड लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस रखेगा और देश भर में अपने सर्विस सेंटर को खोलेगा. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेगा.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक प्लेयर की दोबारा एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Alcatel की, जिसके स्मार्टफोन कुछ साल पहले तक भारत में मिला करते थे. Alcatel ने भारत में अपनी वापसी की जानकारी दी है. ब्रांड ने अपने आखिरी फोन या टैबलेट को भारत में 2018 में लॉन्च किया था.
हालांकि, दूसरे मार्केट में कंपनी 2022 तक डिवाइसेस को लॉन्च कर रही थी. कंपनी बजट रेंज में एंट्री ना करके प्रीमियम सेगमेंट को टार्गेट करने की कोशिश करेगी. ब्रांड स्टायल के साथ अपना नया फोन लॉन्च करेगी. हालांकि, ये फोन लॉन्च कब तक होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है.
Alcatel ने बताया कि वो स्टायल जैसे फीचर वाला फोन लेकर आएंगे. इतना ही नहीं कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस करेगी. कंपनी ने बताया कि वो देश भर में अपना सर्विस नेटवर्क स्थापित करना चाहते हैं, जिससे यूजर बेस को बेहतर सपोर्ट मिले.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में पेटेंट डिजाइन और इनोवेशन मिलेंगे. ब्रांड ने बताया है कि उनका फोकस भारतीय बाजार में बड़े सेगमेंट तक एक्सेसिबल टेक्नोलॉजी को पहुंचाना है. इसमें अर्बन कंज्यूमर, टेक्नोलॉजी एंथूज़ियास्ट और ऐसे लोग शामित हैं, जो काम के लिए मोबाइल पर निर्भर हैं.
Alcatel का दावा है कि मोबाइल टेक्नोलॉजी सेक्टर में उनके एक्सपीरियंस का फायदा मिलेगा. इसकी वजह से वो डिजाइन, फंक्शनैलिटी और यूजर एक्सपीरियंस पर काम कर पाएंगे. कंपनी की कोशिश प्रोडक्ट लोकलाइजेशन और एक कस्टमर सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है, जो किसी मार्केट के जरूरी हैं.

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.

ChatGPT Image Generator: पिछले कई दिनों से ChatGPT अपनी Ghibli फोटोज को लेकर चर्चा में है. हालांकि, ChatGPT सिर्फ Ghibli ही नहीं बल्कि रियलस्टिक फोटोज भी जनरेट करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके ही कई लोग फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड क्रिएट कर रहे हैं. सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही नहीं बल्कि पेमेंट रिसिप्ट भी बनाई जा रही हैं.