
लड़की ने इस वजह से बाथरूम को बना लिया घर... किराया देती है 500 रुपये महीना
AajTak
फर्नीचर स्टोर में काम करने वाली एक लड़की किराए पर बाथरूम में रहती है. यह बाथरूम उसके वर्कप्लेस में ही स्थित है. ऐसा वह किन वजहों से कर रही है, जानते हैं क्या है इसकी वजह?
लोगों की कई मजबूरियां होती है, लेकिन ऐसी भी क्या कि कोई बाथरूम में रहने को मजबूर हो जाए. चीन में एक ऐसी भी युवती है, जो अपने वर्कप्लेस के बाथरूम में रहती है. इसके लिए वो बकायदा अपने मालिक को किराया भी देती है.
18 साल की यांग (बदला हुआ नाम) एक फर्नीचर स्टोर में काम करती हैं और उनके बॉस ने उन्हें $6.47 यानी 500 रुपये प्रति माह पर बाथरूम किराये पर दे रखा है. हालांकि, यांग ने $27.17 यानी 2000 रुपये प्रति माह किराया देने की पेशकश की थी, लेकिन उनके मालिक ने मना कर दिया. अब उन्हें सिर्फ किराए के तौर पर बिजली और पानी के बिल लायक पैसा ही देना होता है.
पहले रहती थी बॉस के घर पर यांग पहले अपने बॉस के घर में रहती थी. उन्होंने बताया कि वह वहां सोने में सहज महसूस नहीं करती थी, क्योंकि वहां कोई दरवाजा नहीं था. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा वो बाथरूम में सोना पसंद करेगी. यांग वर्तमान में प्रति माह लगभग 35 हजार रुपये कमाती हैं, जबकि उनका खर्च महीने का 4600 रुपये होता है.
कुछ फालतू नहीं करती खर्च वह कुछ भी एक्स्टरा खर्च नहीं करती है, सबकुछ बचा लेती हैं. यांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर बाथरूम में अपने रोजमर्रा के जीवन का वीडियो बनाती हैं. यहां भी उनके 16,000 फॉलोअर हैं.यांग बाथरूम के स्टॉल पर कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा लटका कर रखती हैं. ताकि दरवाजा ढका रहे और उसके सोने के क्षेत्र से दूर रहे, जो एक फोल्डिंग बेड है. फोल्डिंग बेड को वो दरवाजे से लगाकर रखती हैं. इससे दरवाजा बंद रहता है और कोई अंदर है.
शौचालय में ही बनाती हैं खाना वह शौचालय में खाना भी बनाती और खाती भी हैं. एक वीडियो में, यांग को चॉपिंग बोर्ड और पोर्टेबल हॉब का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही कटी सब्जियां और अन्य सामग्री को एक किनारे पर कई बाउल में रखी हुई थी. जिसे उसने कपड़े से ढक रखा था.
दिन के समय बाथरूम से हटा लेती हैं अपने सामान यांग अपने कपड़े धोने के लिए बाथरूम का भी इस्तेमाल करती हैं और इमारत की छत पर लगी रस्सी पर अपने कपड़े सुखाती हैं. उन्होंने एक वीडियो में यह भी बताया कि वह हमेशा बाथरूम की जगह को अच्छी तरह से साफ करती हैं ताकि सोते समय कोई बदबू न आए. दिन के समय जब फर्नीचर की दुकान चल रही होती है, तो यांग अपना सारा सामान पैक कर लेती हैं, ताकि ग्राहक और कर्मचारी शौचालय का उपयोग कर सकें.

Realme Discount Offer: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Realme ने खास ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत आप हाल में लॉन्च हुए Realme P3 सीरीज के तमाम स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद पाएंगे. कंपनी ने ये ऑफर सीमित समय के लिए जारी किया है. आइए जानते हैं डिस्काउंट के बाद आपको इस सीरीज के फोन कितने में मिलेंगे.

Thomson QLED TV Price: थॉमसन ने अपने स्मार्ट टीवी और एयर कूलर की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने 24-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो 7 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. ये ऑप्शन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो छोटे मगर दमदार प्रोडक्ट्स चाहते हैं. आइए जानते हैं कंपनी की नई टीवी सीरीज और कूलर की कीमतें.

Alcatel भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रहा है. कंपनी ने 2018 के बाद से भारतीय बाजार में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. ब्रांड ने बताया है कि वो प्रीमियम स्मार्टफोन लेकर आएंगे, जो स्टायल सपोर्ट के साथ आएगा. ब्रांड लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर भी फोकस रखेगा और देश भर में अपने सर्विस सेंटर को खोलेगा. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकेगा.

What Is Manus AI: पिछले दिनों Manus AI काफी चर्चा में आया था. ये एक चीनी स्टार्टअप है, जो दावा कर रहा है कि उसने दुनिया का पहला जनरल AI एजेंट तैयार कर लिया है. हालांकि, इस AI एजेंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्वाइट कोड चाहिए होगा. अब चीनी सरकार इस स्टार्टअप को प्रमोट कर रही है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.