
Lava Bold 5G लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत
AajTak
Lava Bold 5G Price in India: लावा ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी और 64MP का कैमरा मिलता है. ब्रांड ने इस फोन को 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आता है. वैसे तो ये स्मार्टफोन 8 अप्रैल को उपलब्ध होगा, लेकिन इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स ऐमेजॉन पर लिस्ट हो गए हैं. पिछले हफ्ते ही कंपनी ने Shark लाइनअप को लॉन्च किया था.
Lava Bold 5G कंपनी का अफोर्डेबल 5G फोन है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको IP64 रेटिंग, 33W की फास्ट चार्जिंग और 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.
Lava Bold 5G में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल कटआउट के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो कई बजट 5G फोन्स में पहले से आता है. फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: Lava Shark हुआ लॉन्च, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, 7 हजार रुपये से कम है कीमत
इसमें आपको 128GB स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है, जिसे Android 15 का निश्चित अपडेट मिलेगा. साथ ही कंपनी इस फोन को दो साल का सिक्योरिटी अपडेट भी देगी. ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 64MP का सोनी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.