
'रिश्तों की उलझन में फंस गई जिंदगी...', शख्स ने कहा - मेरा भाई ही हो सकता है मेरा बेटा
AajTak
एक शख्स का छोटी उम्र में ही उसकी मां ने यौन शोषण किया था. काफी सालों बात जब पीड़ित शख्स 17 की उम्र को पार कर गया, तब उसने अपनी मां को उसके किए की सजा दिलाने की ठानी और वो इसमें सफल भी हुआ. इसी बीच उसे कुछ ऐसा पता चला कि उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
मेरा छोटा भाई ही मेरा बेटा हो सकता है, एक शख्स ने ऐसा दावा किया है कि एक बार कोई भी सुनकर चौंक उठे. लेकिन, इसके पीछे एक ऐसी स्याह सच्चाई का खुलासा किया गया, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती.
अमेरिका के लोगन गिफोर्ड सिर्फ 10 साल का था जब उसकी मां डोरीन ने पहली बार उसका यौन शोषण किया था. उन्होंने छह साल तक इन भयानक हमलों को सहन किया और इसी दौरान उनकी मां ने एक और बेटे को जन्म दिया.
भाई का करवाना चाहता है पैटर्निटी टेस्ट न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब, 26 वर्ष की उम्र में, लोगन अपने छोटे भाई का पेटर्निटी टेस्ट करवाने के लिए कानूनी लड़ रहे है. इस बारे में उन्हें संदेह है कि वह उनका बच्चा हो सकता है. लोगन ने बताया कि इस बात की संभावना है कि मेरा भाई मेरा बेटा हो सकता है. मैं अभी भी उस गड़बड़ी में सीधे तौर पर शामिल हूं जो मेरे लिए छोड़ी गई है.
'छोटे भाई को शांतिपूर्ण जीवन जीने का है हक' वह एक शांत और शांतिपूर्ण जीवन का हकदार है. उसने इनमें से कुछ भी नहीं मांगा था. 2015 की प्रारंभिक सुनवाई में लोगन ने बताया था कि दुर्व्यवहार कैसे शुरू हुआ. उसने अदालत को बताया कि उसकी मां ने उसे अपने पिता थिओडोर के कमरे में बुलाया था. तब तक, परिवार के ज्यादातर लोग सो चुके थे और वह एक अश्लील फिल्म चला रही थी. जब वे कमरे में थे, तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
2008 में मां ने किया था यौन शोषण लोगन ने अदालत को बताया कि 2008 के अंत में उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ था, जो उसके छोटे भाई के गर्भधारण के समय से मेल खाता था. डोरीन पर नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न और अनाचार का आरोप लगाया गया था, हालांकि उसने सभी आरोपों से इनकार किया.अंत में आरोपी मां को आठ से 20 साल की सजा सुनाई गई, क्योंकि उसने एक दलील स्वीकार की थी.
एक चिकित्सक ने बताया लोगान अपने भाई का हो सकता है पिता अभी भी इस सदमे से जूझ रहे लोगन ने कहा कि अपनी मां को जेल भेजने में भूमिका निभाना उनके लिए 'आधे रास्ते' पर सही था. दुर्भाग्य से, एक चिकित्सक द्वारा यह बताए जाने के बाद कि उसका भाई भी उसका बेटा हो सकता है, उसका जीवन उलझता ही जा रहा है. 2024 में, डोरीन को पैरोल पर रिहा कर दिया गया, लेकिन कुछ महीनों बाद, उसे लोगान सहित अपने दो बेटों से संपर्क करने का प्रयास करके अपनी एक शर्त का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया.

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.