
भूलकर भी माइक्रोवेव में ना रखें ये 3 चीजें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
AajTak
कई बार लोग जानकारी के अभाव या फिर लापरवाही में ऐसी चीजें माइक्रोवेव के अंदर रख देते हैं जिनसे माइक्रोवेव में आग लगने और विस्फोट होने का खतरा होता है. यहां हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए.
ज्यादातर लोग जिनके घरों या दफ्तरों में माइक्रोवेव है, वो खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि माइक्रोवेव ने लोगों की जिंदगी काफी आसान कर दी है. इसे इस्तेमाल करना भी गैस से आसान होता है. माइक्रोवेव में ना केवल भोजन को गर्म किया जा सकता है बल्कि पकाया और बेक भी किया जाता है.
लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत होती है. लेकिन कई बार लोग जानकारी के अभाव या फिर लापरवाही में ऐसी चीजें माइक्रोवेव के अंदर रख देते हैं जिनसे माइक्रोवेव में आग लगने और विस्फोट होने का खतरा होता है. यहां हम आपको ऐसी ही 3 चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको भूलकर भी माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए.
1-एल्यूमीनियम फॉइल
माइक्रोवेव में फॉयल पेपर (एल्युमिनियम फॉयल) का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे चिंगारी निकल सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इससे आपका माइक्रोवेव भी खराब हो सकता है. माइक्रोवेव ओवन में धातु की सतह होती है और फॉयल पेपर भी धातु का बना होता है जिससे माइक्रोवेव की तरंगें धातु से टकराकर चिंगारी पैदा कर सकती हैं.
इसके बजाय कांच, सिरेमिक या माइक्रोवेव-सुरक्षित प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए.
2. छिलके के साथ अंडा

Bill Gates और पॉल एलन ने साल 1975 में अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया था. यह असल में, 8800 माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन की गई एक प्रोग्रामिंग भाषा थी. अब कंपनी के 50 साल पूरे होने पर CEO सत्य नडेला ने Microsoft का सबसे पहला प्रोडक्ट अल्टेयर बेसिक नाम का प्रोडक्ट तैयार किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IZI X Review: ज़माना वीडियो ब्लॉगिंग और पॉडकास्ट का है, जिसे शुरू करने के लिए कुछ मूलभूत प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है. जैसे एक कैमरा, जिसकी जरूरत फोन पूरा कर देता है, लेकिन माइक की आवश्यकता को फोन से पूरा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से एक को हमने पिछले कुछ दिनों में इस्तेमाल किया है.

ChatGPT Image Generator: पिछले कई दिनों से ChatGPT अपनी Ghibli फोटोज को लेकर चर्चा में है. हालांकि, ChatGPT सिर्फ Ghibli ही नहीं बल्कि रियलस्टिक फोटोज भी जनरेट करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करके ही कई लोग फेक आधार कार्ड और पैन कार्ड क्रिएट कर रहे हैं. सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही नहीं बल्कि पेमेंट रिसिप्ट भी बनाई जा रही हैं.