
Gemini 2.5: Google लाया अपना सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल, क्या खत्म हो गईं सभी खामियां?
AajTak
Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है.Google के इस AI मॉडल का मुकाबला OpenAI के लेटेस्ट मॉडल और Grok 3 वर्जन के साथ होगा. आइए Google के इस लेटेस्ट Gemini 2.5 के बारे में जानते हैं.
ब्लॉगपोस्ट में बताया, हमारा 2.5 रिलीज एक 2.5 Pro का एक्सपेरिमेंटल वर्जन है, जो बेंचमार्क LMArena पर बड़े अंतर के साथ नंबर-1 पर है. Gemini 2.5 Model, एक थिंकिंग मॉडल है और यह रिस्पोंड्स से पहले रीजनिंग के आधर पर सोचने की क्षमता रखता है और उसे सॉल्व भी कर सकता है. रिजल्ट के तहत यूजर्स को ज्यादा बेहतर परफोर्मेंस और बेहतर एक्युरेसी मिलती है.
Google CEO सुंदर पिचाई ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके Gemini 2.5 मॉडल की जानकारी दी है. यहां देखें उनका पोस्ट.
Google Gemini 2.5 AI मॉडल में क्या है नया?
Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे इंटेलीजेंट मॉडल बताया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है.
यह भी पढ़ें: AI: भारत के इस राज्य में सबसे अधिक यूज हो रहा ChatGPT, दुनियाभर में ये देश सबसे आगे

Google Pixel 9a Sale Date in India: गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन हाल में लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं Pixel 9a की, जो कंपनी की 9-सीरीज का सबसे सस्ता फोन है. इसमें आपको बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Surya Grahan 2025 Timing In India: साल का पहला सूर्य ग्रहण कल? जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
Surya Grahan 2025 Kab Lagega In India Timing: 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.