
Apple iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा सेल्फी कैमरा, पहले से दोगुना पावरफुल होगा
AajTak
Apple iPhone 17 और 17 Pro सीरीज में सेल्फी कैमरा को अपग्रेड किया जा सकता है. इस साल लॉन्च होने वाले हैंडसेट में 12MP की जगह 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. 12MP सेल्फी कैमरा देने की शुरुआत कंपनी iPhone 11 Pro के साथ की थी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Apple बीते साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने में अपनी न्यू सीरीज को अनवील करेगा. इस साल लॉन्च होने वाली नई सीरीज का नाम iPhone 17 और iPhone 17 Pro होगा. एनालिस्ट Jeff Pu के मुताबिक, इस साल नई सीरीज में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
iPhone 16 सीरीज में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया था. इस बार सेल्फी कैमरा को भी अपग्रेड किया जाने वाला है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
iPhone 17 लाइनअप के सभी हैंडसेट में मिलेगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लॉन्च होने वाले सभी हैंडसेट Apple iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में 24 MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. बेहतर कैमरा लेंस होने की वजह से यूजर्स ज्यादा बेहतर पिक्चर और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर मिल रहा डिस्काउंट, Amazon पर मिलेगी डील
साल 2019 में सबसे पहली बार आया था 12MP सेल्फी कैमरा

सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ेत्तरी की गई है लेकिन एक सांसद को सिर्फ सैलरी ही नहीं, कई सुविधाएं मिलती हैं. एक सांसद को इतने भत्ते मिलते हैं कि टेलीफोन, चिकित्सा, ट्रेैवल आदि में कहीं उनकी सैलरी का एक भी रुपया खर्च नहीं होता. आइए जानते हैं वेतन और दैनिक भत्ते के अलावा, भारतीय सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

इंग्लैंड के पॉल ब्रूम चॉकलेट के इतने शौकीन थे कि वे अक्सर मजाक में कहते थे कि मेरे आखिरी सफर में भी ये साथ रहे. उन्होंने कई बार अपने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी पसंदीदा स्निकर्स चॉकलेट जैसा ताबूत चाहिए.किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मजाक हकीकत बन जाएगा. 55 साल की उम्र में पॉल ब्रूम दुनिया छोड़ चले, और उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें कस्टम-मेड स्निकर्स थीम वाले ताबूत में सुपुर्द-ए-खाक किया.

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India: सैमसंग जल्द ही अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Galaxy S25 Edge की, जो स्लिम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 200MP का होगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.