
नहीं रहे फॉर्मूला वन रेसर माइकल शूमाकर को लॉन्च करने वाले 'एडी जॉर्डन', 76 साल की उम्र में निधन
AajTak
फॉर्मूला वन की दुनिया में एडी जॉर्डन (Eddie Jordan) एक बड़ा नाम थें. साल 1991 में उन्होंने फॉर्मूला वन की दुनिया के सबसे महान रेसर्स में एक माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) को लॉन्च किया था. जॉर्डन लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थें और 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
माइकल शूमाकर के फॉर्मूला वन करियर की शुरुआत कराने वाले आयरिश उद्योगपति और F1 लीजेंड एडी जॉर्डन (Eddie Jordan) का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. जार्डन लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थें. एडी जॉर्डन फार्मूला वन रेसिंग की दुनिया के सबसे प्रमुख नामों में से एक रहे हैं.
30 मार्च 1948 को आयरलैंड के डबलिन में जन्मे जॉर्डन मोटरस्पोर्ट के पर्याय थे. उन्होंने अपना मोटरस्पोर्ट कैरियर जूनियर सीरीज में एक ड्राइवर के रूप में शुरू किया. उसके बाद वे ड्राइवर मैनेजमेंट में आये और अंततः एक टीम के मालिक बन गये. 1970 और 1980 के दशक की शुरुआत में, जॉर्डन ने आयरिश कार्ट चैम्पियनशिप में सफलता हासिल की और फॉर्मूला फोर्ड, फॉर्मूला 3 और फॉर्मूला 2 जैसी कैटेगरी में रेस लगाई. इतना ही नहीं उन्होंने लगातार 24 घंटे चलने वाली ऑफ़ ले मैन्स रेस में भी हिस्सा लिया था.
70 के दशक के अंत तक जॉर्डन ने सिंगल सीटर रेसिंग में नाम कमाया और खुद को स्थापित किया. लगातार आगे बढ़ते हुए 1991 में उन्होंने F1 ग्रिड में प्रवेश किया और अपनी सिल्वरस्टोन-बेस्ड टीम के अपनी खुद की टीम की शुरुआत की.
जब माइकल शुमाकर को किया लॉन्च...
जॉर्डन ने 1991 के रेस के दौरान फॉर्मूला वन की दुनिया के सबसे महान रेसर्स में एक माइकल शूमाकर को लॉन्च किया था. शूमाकर के अलावा उन्होंने कई बड़े नामों को रेसिंग की दुनिया से परिचित कराया, जिनमें रुबेंस बैरिकेल्लो, मार्टिन ब्रंडल, डेमन हिल और जीन अलेसी जैसे लोग शामिल हैं. इन रेसर्स ने लंबे समय तक जॉर्डन की टीम के लिए रेस किया.
जॉर्डन के परिवार ने एक बयान में कहा, "एडी जार्डन जहां भी गए वहां भरपूर करिश्मा, ऊर्जा और आयरिश आकर्षण लेकर गएं. उनकी अनुपस्थिति में हम सभी को एक बहुत बड़ी कमी महसूस होती है."

सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ेत्तरी की गई है लेकिन एक सांसद को सिर्फ सैलरी ही नहीं, कई सुविधाएं मिलती हैं. एक सांसद को इतने भत्ते मिलते हैं कि टेलीफोन, चिकित्सा, ट्रेैवल आदि में कहीं उनकी सैलरी का एक भी रुपया खर्च नहीं होता. आइए जानते हैं वेतन और दैनिक भत्ते के अलावा, भारतीय सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

इंग्लैंड के पॉल ब्रूम चॉकलेट के इतने शौकीन थे कि वे अक्सर मजाक में कहते थे कि मेरे आखिरी सफर में भी ये साथ रहे. उन्होंने कई बार अपने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी पसंदीदा स्निकर्स चॉकलेट जैसा ताबूत चाहिए.किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मजाक हकीकत बन जाएगा. 55 साल की उम्र में पॉल ब्रूम दुनिया छोड़ चले, और उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें कस्टम-मेड स्निकर्स थीम वाले ताबूत में सुपुर्द-ए-खाक किया.

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India: सैमसंग जल्द ही अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Galaxy S25 Edge की, जो स्लिम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 200MP का होगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.