
Indian Railways: ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, रेलवे दे रही मौका... किराया भी EMI में भरें!
AajTak
इंडियन रेलवे से जुड़ी कंपनी IRCTC ट्रेन से देश के 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराने के लिए स्पेशल टूर पैकेज मुहैया करा रही है और इसपर आने वाले खर्च को EMI से भरने की सुविधा दे रही है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ट्रेन से लेकर फ्लाइट्स तक से देश-विदेश के महत्वपूर्ण डेस्टिनेंशंस की सैर कराने के लिए अलग-अलग पैकेज मुहैया कराती है. अब कंपनी लोगों को Train के जरिए 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने के लिए टूर पैकेज दे रही है और खास बात ये है कि इसमें आने वाले खर्च को यात्री किस्तों में या EMI के जरिए चुका सकते हैं.
11 अप्रैल से शुरू होगा टूर IRCTC भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) के माध्यम से देश के तमाम धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी टूर पैकेज संचालित करती है. अब कंपनी इस पर्यटक ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंगो की यात्रा के लिए टूर पैकेज का संचालन कर रही है, जो 11 अप्रैल से चालू होगा और 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा. यह टूर पैकेज 11 रातों और 12 दिन का है.
इन ज्योतिर्लिंगों की कर सकेंगे यात्रा इस टूर पैकेज के तहत यात्री उज्जैन स्थित महाकालेश्वर व ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित सोमनाथ व नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका व सिग्नेचर ब्रिज, नाशिक स्थित त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी व कालाराम मंदिर, पुणे स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और स्थानीय मंदिर के दर्शन हेतु यात्रा करायी जाएगी. इस ट्रेन की सुविधा योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरैली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर मिलेगी.
अलग-अलग पैकेज पर इतना खर्च इस यात्रा के कंम्फर्ट श्रेणी के पैकेज में डीलक्स होटलों के AC Rooms समेत अन्य सुविधाओं के साथ एक व्यक्ति के लिए पैकेज 52200 रुपये का है. वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी के पैकेज में बजट होटलों के एसी रूम्स समेत अन्य सर्विसेज शामिल रहेंगे, जिसकी कीमत एक व्यक्ति के लिए 39550 रुपये है. वहीं तीसरे स्लीपर कैटेगरी के पैकेज में नान एसी रूम्स के साथ एक व्यक्ति को 23200 रुपये देने होंगे.
EMI की भी सुविधा उपलब्ध: खास बात ये है कि इस टूर पैकेज पर होने वाले खर्च को यात्री आसान ईएमआई के जरिए भर सकते हैं. IRCTC इस यात्रा में लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा 816 रुपये प्रतिमाह की आसान EMI पेमेंट की व्यवस्था कर रही है. इसका उद्देश्य ये है कि निम्न आय वर्ग के लोग भी इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सकें. इसमे LTC की सुविघा उपलब्ध है.
बुकिंग करने का ये है प्रोसेस अब बात आती है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने के लिए बुकिंग कैसे होगी? तो बता दें कि आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय पर जा सकते हैं या फिर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते है. इच्छुक यात्री मोबाइल नंबरों 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864 संपर्क कर सकते हैं.

सांसदों की सैलरी में 24 प्रतिशत की बढ़ेत्तरी की गई है लेकिन एक सांसद को सिर्फ सैलरी ही नहीं, कई सुविधाएं मिलती हैं. एक सांसद को इतने भत्ते मिलते हैं कि टेलीफोन, चिकित्सा, ट्रेैवल आदि में कहीं उनकी सैलरी का एक भी रुपया खर्च नहीं होता. आइए जानते हैं वेतन और दैनिक भत्ते के अलावा, भारतीय सांसद को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.

Google ने अपना सबसे इटेलीजेंस AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Gemini 2.5 है. इसकी जानकारी खुद Google ने ब्लॉगपोस्ट में दी है. Google ने Gemini 2.5 को अपना सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाया है. जो लॉजिकली प्रोब्लम को सॉल्व कर सकता है. इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

इंग्लैंड के पॉल ब्रूम चॉकलेट के इतने शौकीन थे कि वे अक्सर मजाक में कहते थे कि मेरे आखिरी सफर में भी ये साथ रहे. उन्होंने कई बार अपने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी पसंदीदा स्निकर्स चॉकलेट जैसा ताबूत चाहिए.किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मजाक हकीकत बन जाएगा. 55 साल की उम्र में पॉल ब्रूम दुनिया छोड़ चले, और उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें कस्टम-मेड स्निकर्स थीम वाले ताबूत में सुपुर्द-ए-खाक किया.

Samsung Galaxy S25 Edge Price in India: सैमसंग जल्द ही अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. हम बात कर रहे हैं Galaxy S25 Edge की, जो स्लिम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी लेंस 200MP का होगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.