![बिहार को मिली पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पूर्व BPSC अध्यक्ष को बनाया वाइस चांसलर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/678362ffb1da9-bihar-cm-nitish-kumar-081306243-16x9.png)
बिहार को मिली पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पूर्व BPSC अध्यक्ष को बनाया वाइस चांसलर
AajTak
बिहार की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को यूजीसी की मान्यता मिल गई है. यह विश्वविद्यालय फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू करेगा. राज्य सरकार ने पूर्व आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को पहला कुलपति नियुक्त किया है. यूनिवर्सिटी अगले शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से कई कार्यक्रम शुरू करेगी.
बिहार के छात्रों को राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में स्थित बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मान्य दे दी है. यह मान्यता विश्वविद्यालय को यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) के तहत दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार के पहले स्पोर्ट्स अकादमी और बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया था. यह विश्वविद्यालय राजगीर के इंटरनेशल स्पोर्ट्स कैंपस का हिस्सा है.
पूर्व IAS शिशिर सिन्हा को बनाया वाइस चांसलर
बीते शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राजगीर को यूजीसी की धारा 2(एफ) के तहत मान्यता प्राप्त हो चुकी है. अब यह विश्वविद्यालय फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू कर सकेगा." विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से कई शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है. राज्य सरकार ने हाल ही में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा को बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति नियुक्त किया है.
कौन हैं पूर्व IAS शिशिर सिन्हा?
पूर्व आईएएस शिशिर सिन्हा बिहार कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. उन्होंने 2018 में सेवा से वीआरएस ले लिया था. रिटायरमेंट से पहले वे विकास आयुक्त पद पर तैनात थे. हालांकि रिटायरमेंट के बाद भी वे सेवा देते रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद वे इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी अथॉरिटी का चेयरमैन भी रह चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.