
Flipkart Sale में TV और दूसरे अप्लायंस पर मिलेगा डिस्काउंट, 5999 रुपये से शुरू होगी कीमत
AajTak
Flipkart Sale 2025: नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर स्मार्ट टीवी और दूसरे होम अप्लायंस, आप Flipkart सेल का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Monumental Sale शुरू हो रही है. 13 जनवरी से शुरू हो रही सेल में कई हजार का डिस्काउंट विभिन्न प्रोडक्ट्स पर मिलेगा. आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले कुछ खास ऑफर्स की डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर कल यानी 13 जनवरी से Monumental Sale शुरू होने वाली है. इस सेल से आप स्मार्टफोन, टीवी और दूसरे होम अप्लायंस को आकर्षक कीमत पर खरीद पाएंगे. प्राइम मेंबर्स को Flipkart Sale का एक्सेस 12 घंटे पहले मिल जाएगा. इसमें आपको बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे.
अगर आप नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में अगल-अगल ब्रांड के टीवी उपलब्ध होंगे, जिन पर बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं Flipkart Sale की खास बातें.
अगर आप एक 4K QLED स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो सेल में कई ऑप्शन मिलते हैं. सेल में Thomson FA Series का 43-inch का Full HD LED स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 16,999 रुपये में मिलता है. अगर आप थोड़ा बेहतर वर्जन चाहते हैं, तो Acer Advance को देख सकते हैं, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: कल से शुरू होगी Flipkart Sale, iPhone 16 पर मिलेगा बेस्ट ऑफर
इसके अलावा आपको Toshiba का 43-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी 20,999 रुपये की कीमत पर आता है. इन टीवी पर 9850 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इनके अलावा Blaupunkt Quantum Dot के QLED टीवी को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
अगर आप सस्ता टीवी चाहते हैं, तो Thomson का ही स्मार्ट टीवी आपको 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. हालांकि, ये टीवी स्मार्ट नहीं होगा. स्मार्ट टीवी के लिए आपको लगभग 10 हजार रुपये खर्च करना होगा. वहीं दूसरे अप्लायंस पर भी आपको Flipkart Sale में शानदार ऑफर मिलेगा.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.

13 और 14 मार्च की दरमियानी रात गुजरात के वडोदरा में हुई हिट एंड रन की घटना पूरे देश में गूंज रही है. वडोदरा शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 20 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. लेकिन हादसे के बाद उसका रवैया चौंकाने वाला था. जैसे ही दुर्घटना हुई, वह कार से बाहर निकला और तीन शब्द चिल्लाने लगा— 'Another Round', 'निकिता' और धार्मिक नारा.

HP EliteBook Ultra launch India: HP ने भारतीय बाजार में अपने AI लैपटॉप्स की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. कंपनी ने Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले इन लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.