![महाकुंभ: 41 साल से मौन, फिर भी IAS-IPS की फ्री कोचिंग दे रहे हैं 'चाय वाले बाबा'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67824a736e75b-mahakumbh-2025-mela-sadhu-silent-for-41-years-113942297-16x9.jpg)
महाकुंभ: 41 साल से मौन, फिर भी IAS-IPS की फ्री कोचिंग दे रहे हैं 'चाय वाले बाबा'
AajTak
प्रयागराज के महाकुंभ में पायाहारी मौनी बाबा का तप और छात्रों को कोचिंग देने का अनूठा तरीका आकर्षण का केंद्र बना है। बाबा 41 साल से मौन हैं और केवल चाय पर जीवित रहते हैं। वे छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो उनके समर्पण और ऊर्जा का उदाहरण है।
प्रयागराज के महाकुंभ में जहां देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा है, वहीं संगम तट पर लगे एक टेंट में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है. महोबा के रहने वाले पायाहारी मौनी बाबा के टेंट में साधुओं से ज्यादा छात्र नजर आते हैं. ये छात्र बाबा से सिविल सेवा परीक्षाओं की कोचिंग लेते हैं. खास बात यह है कि बाबा पिछले 41 सालों से मौन हैं और केवल चाय पर जीवित हैं. इसके बावजूद उनका ऊर्जा और समर्पण छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
पायाहारी मौनी बाबा का तप और उनका छात्रों को शिक्षित करने का तरीका महाकुंभ के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. उनके पास आने वाले लोग यह देखकर हैरान रह जाते हैं कि केवल चाय पर जीवित रहने वाला यह साधु इतना ऊर्जावान और प्रभावशाली कैसे हो सकते हैं. बाबा का जीवन सच्चे त्याग और सेवा का अनुपम उदाहरण है.
मौन और तपस्या का अद्वितीय संकल्प पायाहारी मौनी बाबा ने 41 साल पहले मौन व्रत धारण किया और उसी के साथ अन्न-जल का भी त्याग कर दिया. वे सिर्फ दूध वाली चाय पर निर्भर हैं और दिनभर में करीब 10 बार चाय पीते हैं. बाबा का असली नाम दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी है. वे प्रतापगढ़ के चिलबिला में स्थित शिवशक्ति बजरंग धाम से जुड़े हैं. बाबा का मानना है कि मौन रहने से ऊर्जा का संचय होता है, जिसे वे विश्व कल्याण में लगाते हैं.
फ्री कोचिंग का अनूठा तरीका बाबा सिविल सेवा और प्रदेश पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में कोचिंग देते हैं. खास बात यह है कि बाबा यह शिक्षा बिना बोले देते हैं. वे छात्रों को पढ़ाने के लिए नोट्स तैयार करते हैं और उन्हें व्हाट्सएप के जरिए भेजते हैं. छात्र उनसे सवाल भी पूछते हैं, जिनका उत्तर बाबा लिखकर या नोट्स के माध्यम से देते हैं. बाबा के मुताबिक, हर साल उनके 2-3 छात्र सिविल सेवा परीक्षाओं में चयनित होते हैं. एक छात्रा ने आजतक की टीम को बताया कि बाबा व्हॉट्सएप के जरिए उनके सवालों का जवाब देते हैं. इसके अलावा कॉपी पर लिखकर छात्रों को समझाते हैं.
अनुकंपा नियुक्ति ठुकराकर अपनाया सन्यास पायाहारी मौनी बाबा का परिवार शिक्षकों का परिवार है. उनके पिता प्राचार्य थे, जिनकी मृत्यु के बाद बाबा को शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. लेकिन तब तक बाबा के मन में ईश्वर भक्ति और सेवा का भाव प्रबल हो चुका था. सांसारिक मोह छोड़कर उन्होंने सन्यास का रास्ता अपनाया. बाबा का मानना है कि धर्म और अध्यात्म का उद्देश्य सेवा और कल्याण है.
चाय और तेज रफ्तार बाइक के शौकीन बाबा बाबा चाय के शौकीन हैं और उनके पास आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में चाय ही दी जाती है. इसके अलावा, बाबा को तेज रफ्तार बुलेट बाइक चलाने का भी शौक है. प्रयागराज से 45 मिनट में प्रतापगढ़ का सफर तय करने वाले बाबा की बाइक हमेशा 100 किमी/घंटा से कम की रफ्तार पर नहीं होती.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.