
Sarthak Ranjan-Tejashwi Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तरह पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन ने भी क्रिकेट में जमकर चलाया बल्ला... IPL से क्या है कनेक्शन?
AajTak
बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ उनके बेटे सार्थक रंजन ने भी पिता के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
Tejashwi Yadav Sarthak Ranjan Cricket Career: भारतीय राजनीति के दो धुरंधर, जिनका बिहार में अपना अलग ही सिक्का चलता है. इनमें से एक तो बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. मगर इन दोनों धुरंधरों के बेटों ने अपने करियर की शुरुआत राजनीति नहीं, बल्कि क्रिकेट के मैदान से की. मगर यहां उनका सिक्का नहीं चला, तो दोनों बच्चे अपने पिता की राह पर ही चल पड़े.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की. लालू के बेटे तेजस्वी यादव के बारे में हर कोई जानता है. जिन्होंने क्रिकेट में करियर शुरू किया था, लेकिन वो फर्स्ट क्लास में भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके और राजनीति की राह पर चल पड़े.
सार्थक ने भी पिता की तरह कांग्रेस जॉइन की
34 साल के तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री भी बने. मगर अभी वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. दूसरी ओर पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की बात करेंगे. 27 साल के सार्थक ने भी अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से ही की थी. मगर तेजस्वी की तरह क्रिकेट के मैदान पर उनका हाथ भी तंग नजर आया.
सार्थक ने 2018 में आखिरी बार कोई घरेलू मैच खेला था. इसके बाद वो पिता के साथ राजनीति में पूरी तरह सक्रिय नजर आए. बुधवार को पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया है. इसी के साथ सार्थक ने भी पिता के पीछे-पीछे कांग्रेस की सदस्यता ले ली है.
क्रिकेट के मैदान में तेजस्वी और सार्थक दोनों फेल

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.