Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel: सरफराज और जुरेल BCCI की मेगा स्कीम पर कंफ्यूज, बोले-अभी समझ नहीं आया
AajTak
बीसीसीआई ने हाल ही में एक 'इंसेंटिव स्कीम' लॉन्च की थी. इस स्कीम के तहत टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. हालांकि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को बीसीसीआई की ये स्कीम समझ में नहीं आई है.
India Today Conclave 2024: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाड़ी ध्रुव जुरेल और सरफराज खान छाए रहे. दोनों युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. अब जुरेल और सरफराज ने शुक्रवार (15 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) में शिरकत की. दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर भी बात की.
बीसीसीआई ने लॉन्च की थी ये मेगा स्कीम
सरफराज और जुरेल ने बीसीसीआई द्वारा टेस्ट क्रिकेट को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की. बीसीसीआई ने हाल ही में 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव योजना' लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बंपर फायदा होगा. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों तो अब मैच फीस के अतिरिक्त पैसा भी मिलेगा. हालांकि जुरेल और सरफराज को बीसीसीआई की ये इनिशिएटिव समझ नहीं आई है और वे दोनों इसे लेकर कंफ्यूज हैं.
ध्रुव जुरेल ने इसे लेकर कहा, 'बीसीसीआई ने जो टेस्ट क्रिकेट को लेकर फैसला लिया है, वो अच्छा इनिशिएटिव है. लेकिन मैं और सरफराज फिगर आउट करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह क्या इनिशिएटिव है. यह इनिशिएटिव है, लेकिन मुझे समझ नहीं आया. यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी चीज है.'
26 साल के सरफराज खान ने बीसीसीआई की इस स्कीम को लेकर कहा, 'हमने भी समझने की कोशिश की, लेकिन समझ नहीं पाए. जब आप समझ जाएं तो हमें बता देना. मैं बचपन से ही मानता था कि रियल क्रिकेट टेस्ट मैच ही है. पापा की भी टेस्ट क्रिकेट को लेकर यही सोच रही है.'
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.