Sanju Samson out, DC vs RR IPL 2024: संजू सैमसन के विकेट पर बवाल, क्या अंपायर ने सही आउट दिया? पार्थ जिंदल पर भी उठे सवाल, मैदान में ड्रामा
AajTak
Sanju samson IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 7 मई को हुए मुकाबले में संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान संजू सैमसन की भी अंपायर से कहासुनी हो गई. वहीं दिल्ली टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल के बिहेव पर भी सवाल उठे.
Sanju Samson Out, DC vs RR IPL 2024 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का एक शानदार मुकाबला 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. इस मैच को दिल्ली ने भले ही 20 रनों से जीता हो, पर एक समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली की जान अपनी बल्लेबाजी से हलक में तो कर दी थी.
हालांकि संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर कई सवाल भी उठे, सवाल यह कि क्या संजू सैमसन वाकई आउट थे. इस दौरान दिल्ली टीम के कोऑनर पार्थ जिंदल पर भी सवाल उठे.
संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा. संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो अपनी टीम को 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए.
बस सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे. दरसअल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है.
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दे दिया, लेकिन वह आउट होने के बावजूद बीच रास्ते में वापस आए. इसके बाद उन्होंने मैदानी अंपायर से बात की, इस दौरान माहौल काफी तनातनी वाला हो गया.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.