
SA VS NZ Semi-Final 2 Highlights: कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर का वो घातक स्पेल, जिसने साउथ अफ्रीका के पंख कतरे... इन 3 विकेट से पलटा मैच
AajTak
NZ vs SA CT 2025 SF 2: चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल नंबर 2 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में सबसे बड़ा फैक्टर रहा कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर का बॉलिंग स्पेल, जहां उन्होंने 3 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. आइए बताते हैं आपको सेंटनर के उस मारक स्पेल की पूरी कहानी...
New Zealand vs South Africa Champions Trophy Semi-Final 2025: लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम... रनचेज करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी जारी है. उसके सामने 363 रनों का टारगेट है. अफ्रीकी टीम का स्कोर 125 रन हो चुका है और महज एक विकेट गिरा है... यहां तक प्रोटीज टीम न्यूजीलैंड संग मुकाबले में फाइट में लग रही थी. लेकिन फिर इसी स्कोर पर कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने ऐसी गेंदबाजी की और पूरा मैच ही पलटकर रख दिया.
कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने पहले अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (56) को केन विलियमसन के हाथों आउट किया, इस तरह अफ्रीकी टीम का 125/2 हो गया. उसके बाद 6 रनों के अंदर रासी वैन डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन (3) को भी आउट किया. इस तरह 167 के स्कोर पर अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया और उसके 4 विकेट गिर गए. रासी वैन डर डुसेन को सेंटनर ने बोल्ड किया, जिससे प्रोटीज टीम का स्कोर 161/3 हो गया. फिर 167 पर चौथे विकेट के रूप में क्लासेन सेंटनर की गेंद पर मैट हैनरी के हाथों लपके गए.
कुल मिलाकर इसी स्पेल के बाद अफ्रीकी टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और वे एक के बाद एक विकेट गंवाते गए. हालांकि एक तरफ डेविड मिलर जमे हुए थे, उन्होंने 67 गेंदों में 100* रन बनाए. जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लेकिन सेंटनर का स्पैल ही साउथ अफ्रीकी टीम की हार की असली वजह बना.
वहीं इस हार के साथ अफ्रीकी टीम ने एक शर्मानाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किसी भी टीम ने साउथ अफ्रीका से अधिक सेमीफाइनल नहीं हारे हैं, कुल मिलाकर 9. यानी 9 बार ऐसा हुआ है जब साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हो. साउथ अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में आठ मैच (13 मैच) में हारने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च (बुधवार) को खेले गए सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 50 ओवरों में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड का 362 रनों का स्कोर चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस तरह कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रचिन रवींद्र ने 108 रन बनाए. वहीं केन विलियमसन ने 102 रनों की पारी खेली. डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49*) ने भी अपनी पारियों से रंग जमाया.
ICC वनडे टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में उच्चतम स्कोर 397/4- भारत vs न्यूजीलैंड, मुंबई (WS), क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 SF 393/6- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, वेलिंगटन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 QF 362/6- न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका, लाहौर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 SF 359/2- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, जोहानिसबर्ग, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 फाइनल 338/4- पाकिस्तान vs भारत, द ओवल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?