S Badrinath On Shubman Gill: 'शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, BCCI को घेरा
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. शुभमन गिल और टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का हैरतअंगेज बयान सामने आया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवा दिया. अब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होगी.
शुभमन को लेकर इस क्रिकेटर का अटपटा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसके चलते वो आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. शुभमन ने इस सीरीज में कुल 5 पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए, जो नंबर-3 बल्लेबाज के लिए काफी औसत प्रदर्शन था.
शुभमन गिल और टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर अब पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का हैरतअंगेज बयान सामने आया है. बद्रीनाथ ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) पर टीम सेलेक्शन में क्षेत्रीय भेदभाव का भी आरोप लगा दिया. बद्रीनाथ ने शुभमन की आलोचना करते हुए कहा कि अगर वो तमिलनाडु से होते तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता.
बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल से कहा, 'शुभमन गिल तमिलनाडु से होते, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है. उस लेवल पर, वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.' बद्रीनाथ के अनुसार शुभमन को इसलिए टीम में रखा गया है क्योंकि वो उत्तर भारत से हैं.
बद्रीनाथ ने आगे कहा, 'अगर आप रन नहीं बना सकते, तो कम से कम इंटेंट और आक्रामकता दिखाएं. मैं चाहता था कि वह गेंदबाजों को थकाएं और बॉल को पुराना करें. साथी खिलाड़ियों की मदद करें और रन नहीं बनने पर भी डटे रहें. 100 गेंदें खेलें और गेंदबाजों को थका दें. लाबुशेन और मैकस्वीनी ने कुछ मैचों में ऐसा किया.'
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन वह भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. कल के खेल से भारत को कितनी उम्मीदें हैं? देखें खास शो.