
Ruturaj Gaikwad Life Story: कौन हैं CSK टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़? जिन्होंने IPL में संभाली महेंद्र सिंह धोनी की राजगद्दी
AajTak
IPL 2024 सीजन के आगाज से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया है. यब बदलाव कप्तानी में हुआ है. धोनी की जगह 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है. आइए जानते हैं कौन हैं स्टार ओपनर ऋतुराज और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ...
Ruturaj Gaikwad Profile and Life Story: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर इससे एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं होंगे. माही ने अपनी जगह 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को CSK टीम की कप्तानी सौंप दी है.
मगर इन सबके बीच फैन्स 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक होंगे. बता दें कि यह स्टार प्लेयर शादीशुदा है. ऋतुराज ने पिछले सीजन में चेन्नई टीम को चैम्पियन बनाने के बाद ही शादी कर ली थी.
ऋतुराज ने अपनी मंगेतर और महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की है. वो 3 जून 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर के रिजॉर्ट में हुई थी. ऋतुराज की पत्नी उत्कर्षा महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं. वो दाएं हाथ की मिडियम पेसर हैं.
पिता DRDO अफसर और मां शिक्षिका
ऋतुराज का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उनके पिता दशरथ गायकवाड़, रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के कर्मचारी थे. उनकी मां सविता गायकवाड़ नगर पालिका स्कूल में एक शिक्षिका हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल से की.
इस स्टार क्रिकेट ने अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पुणे के लक्ष्मी बाई नदगुडे स्कूल से प्राप्त की. ऋतुराज ने मराठवाड़ा मित्र मंडल के कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. ऋतुराज का पैतृक गांव पुणे जिले के सासवड क्षेत्र में परगांव मेमाने है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.