Russia-Ukraine Yudh: खतरनाक मोड़ पर रूस-यूक्रेन की जंग, गहराती जा रही परमाणु युद्ध की आशंका
AajTak
Russia-Ukraine Yudh: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है और अब परमाणु युद्ध की आशंका गहराती जा रही है. रूस के इरादे ठीक नहीं है और जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक दुनिया में एक बार फिर एटमी खतरा मंडराने लगा है. रूसी मीडिया का दावा है कि रूस के न्यूक्लियर ट्रायड ने जंग की तैयारी शुरु कर दी है. पुतिन ने न्यूक्लियर ट्रायड को अलर्ट पर रहने को कहा है. इतना ही नहीं रूस ने मिसाइल कमांड को भी अलर्ट किया है. रुस के रक्षामंत्री दावा कर रहे हैं कि मिसाइल कमांड के नॉदर्न और पैसिफिक दस्ते को पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.